
बीते साल 2024 के नवंबर महीने की 30 तारीख़ को अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश पटेल ने किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया था, डॉ दिनेश को केजीएच प्रबंधन की दशकों पुरानी ज़ंग लगी व्यवस्था विरासत में मिली थी। जिसे पटरी पर लाने के संकल्प के साथ उन्होंने पहले तो अपने मातहत अधिकारी कर्मचारियों को साथ लेकर अस्पताल व्यवस्था बेहतर बनाने की अपनी सोच का उन्हें साझीदार बनाया, फिर एक एक व्यवस्था पर बड़ी बारीक़ी से काम करते हुए आगे बढ़ते गये। आज की स्थिति में पुराने गायनिक वार्ड और लेबर रूम ओटी सेक्शन को डिस्मेंटल किया जा रहा है, जहां जल्द ही नये भवन का निर्माण शुरू होगा। इसके अलावा ब्लड बैंक, इमरजेंसी, ओपीडी और आईपीडी में मरीज़ों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं पहले से बेहतर की गई हैं। जिला चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी सेवा भी सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल के प्रयासों से तक़रीबन दो महीने पहले शुरू हुई है, अस्पताल परिसर में सड़क की अगर बात करें तो महीने भर पहले डामरीकरण का कार्य किया जा चुका है। सुरक्षा के लिहाज़ से अस्पताल के सभी कोनों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ साथ सीसीटीवी सर्वेलेंस के लिए कैमरे लगाये गये हैं, अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों को सजगता से ड्यूटी करने की सख़्त हिदायत रहती है, लिहाज़ा बेवजह विवाद या हर दो दिन के अंतराल में होने वाली चोरियों पर काफी हद तक लगाम लगीहै। सबसे ख़ास बात, जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए आने वाले मरीज़ और उनके परिजनों को तनाव मुक्त माहौल मिल सके लिहाज़ा अस्पताल की एंट्रेंस से लेकर भीतर तक आकर्षक प्लांटेशन किया गया है।
किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय से संबद्ध मातृत्व शिशु अस्पताल MCH में भी व्यवस्था सुधार के लिए समानांतर काम चल रहा है, नवंबर से लेकर अब तक की स्थिति में KGH और MCH की व्यवस्था में बड़े पैमाने पर सकारात्मकता बदलाव आया है, इस कार्य में संस्था प्रमुख होने के नाते विज़न और निर्देशन सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल का ज़रूर है मगर उनके पीछे तमाम अधीनस्थ पूरी शिद्दत से इस काम में जुटे हुए हैं। सबसे ख़ास बात अस्पताल की व्यवस्था में भ्रष्टाचार को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस की दिशा में काम होता साफ़ दिखाई दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय और उससे संबद्ध मातृत्व शिशु अस्पताल MCH में चिकित्सा सुविधाओं के साथ साथ वातावरण के स्तर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। युवा ऊर्जावान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश पटेल का जन्मदिन है, @khabarbayar परिवार की तरफ़ से उन्हें जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं….