
रायगढ़ में रंगमंच की परंपरा बेहद समृद्ध है, बीते तक़रीबन तीन दशकों के दौरान देशभर के अलग अलग नाट्य प्रशिक्षकों द्वारा यहां शिविर भी लिये गये हैं और ऐसे ही नाट्य शिविरों से अपनी क्षमताओं का विस्तार करते हुए कई रंगकर्मी देश विदेश में बेहतर काम करते हुए रायगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं। डॉ योगेंद्र चौबे, स्वप्निल किरण कोत्रीवार, हितेश पित्रोड़ा, अनादि आठले, मोहन सागर, तरुण बघेल, रितांक शर्मा, प्रियंका बेरिया, बासु निषाद सहित ऐसे तमाम नाम हैं जो रायगढ़ से निकलकर देश विदेश में अपनी अभिनय/निर्देशकीय क्षमता का लोहा मनवा रहे हैं, जो कि ना केवल रायगढ़ बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।रायगढ़ के नाट्य प्रशिक्षण शिविरों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए मुंबई की कहानीबाज़ थियेटर सोसायटी द्वारा आगामी 20 सितंबर से पंद्रह दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बेलादुला स्थित प्रज्ञा विद्या मंदिर में किया जा रहा है, इस शिविर के निर्देशक मोहन सागर (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली की रेपर्टरी कलाकार) और रितांक शर्मा (मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल से प्रशिक्षित कलाकार) होंगे, इसके अलावा 15 दिनों के नाट्य प्रशिक्षण शिविर के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक डॉ योगेंद्र चौबे (विभागाध्यक्ष, इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय खैरागढ़ नाट्य विभाग), तरुण बघेल (छत्तीसगढ़ी सिने कलाकार), गौरव कमल मोरकर (मंच प्रबंधन आर्ट क्राफ़्ट), रविन्द्र चौबे (लेखन अभिनय), कल्याणी मुखर्जी (अभिनय), टिंकू देवांगन (आर्ट एंड क्राफ़्ट), विवेक तिवारी (मंच प्रबंधन), श्याम देवकर (लाईट)और युवराज सिंह आज़ाद (डिक्शन स्पीच) मास्टर क्लास लेंगे। इस शिविर को प्रस्तुतिपरक की बजाय सीनवर्क आधारित प्लान किया गया है। शिविर का समय शाम 4 से 6 बजे का रखा गया है, शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक युवक युवतियां 7838409390 और 9584414466 पर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं और ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। रंगकर्म प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं।
रायगढ़ के नाट्य प्रशिक्षण शिविरों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए मुंबई की कहानीबाज़ थियेटर सोसायटी द्वारा आगामी 20 सितंबर से पंद्रह दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बेलादुला स्थित प्रज्ञा विद्या मंदिर में किया जा रहा है, इस शिविर के निर्देशक मोहन सागर (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली की रेपर्टरी कलाकार) और रितांक शर्मा (मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, भोपाल से प्रशिक्षित कलाकार) होंगे, इसके अलावा 15 दिनों के नाट्य प्रशिक्षण शिविर के दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक डॉ योगेंद्र चौबे (विभागाध्यक्ष, इंदिरा कला संगीत महाविद्यालय खैरागढ़ नाट्य विभाग), तरुण बघेल (छत्तीसगढ़ी सिने कलाकार), गौरव कमल मोरकर (मंच प्रबंधन आर्ट क्राफ़्ट), रविन्द्र चौबे (लेखन अभिनय), कल्याणी मुखर्जी (अभिनय), टिंकू देवांगन (आर्ट एंड क्राफ़्ट), विवेक तिवारी (मंच प्रबंधन), श्याम देवकर (लाईट)और युवराज सिंह आज़ाद (डिक्शन स्पीच) मास्टर क्लास लेंगे। इस शिविर को प्रस्तुतिपरक की बजाय सीनवर्क आधारित प्लान किया गया है। शिविर का समय शाम 4 से 6 बजे का रखा गया है, शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक युवक युवतियां 7838409390 और 9584414466 पर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं और ज़्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। रंगकर्म प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं।