रायगढ़ शहर में ट्रैफ़िक थाना के सामने स्थित डॉ. आरएल हॉस्पिटल पिछले कई वर्षों से लोगों के लिए भरोसे का पर्याय बन चुका है, यह मल्टीप्लेक्स हॉस्पिटल बीते कई दशकों से अपने मरीज़ों को विश्वसनीय सुविधा के लिए वचनबद्ध है, मानवीय सेवा के साथ यहां मरीज़ों को हमेशा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता रहा है, यही कारण है कि अस्पताल मरीज़ों के भरोसे की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है। बीते दिनों एकबार फिर डॉ.आरएल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मल्टीपल चोटिल व्यक्ति को स्वस्थ कर उसे नया जीवन दिया है। इस सम्बन्ध मे डॉ. आरएल हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बीते दिनों रायगढ़ निवासी एक 25 वर्षीय युवक बाइक में जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही अन्य बाइक से टकरा जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, आमने सामने हुई दोनों मोटर साईकिल की टक्कर से मरीज़ का डिस्टल रेडियस फ्रैक्चर (कलाई के पास हड्डी वाला सिरा जो कलाई को गति प्रदान करता है टूट गया था), इसके अलावा (टीबीया फिबुला) पिंडली की बड़ी हड्डी और पिंडली की छोटी हड्डी, जो टीबीया के साथ मिलकर निचले पैर का निर्माण करते हैं, जिसमें टीबीया मुख्य भाग उठाने वाली हड्डी होती है और फिबुला सहारा देती है, दोनों टूट गये थे, वहीं पी.सी.एल. धागा, जो घुटने के पीछे का मज़बूत लिगामेन्ट होता है, जो जाँघ की हड्डी (फिमर) को पिंडली की हड्डी (टीबीया) से जोड़ता है, वह भी टूट गया था, इतनी गंभीर चोटों की वजह से मरीज़ को असहनीय दर्द होना स्वाभाविक है। विशेषज्ञ डॉक्टर ने मरीज़ की तात्कालिक जाँच कर भर्ती कराने की सलाह दी, चूकि इस तरह की जटिल और मल्टीपल चोट का बिना ऑपरेशन का ईलाज संभव नहीं हो पाता, लिहाज़ा हॉस्पिटल के डायरेक्टर व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत ने मरीज़ के परिजनों को ऑपरेशन की पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया और अस्पताल में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत सिंग के साथ मिलकर मरीज़ का तीन चरणों मे ऑपरेशन कर उसे नया जीवन दिया। डॉ. आरएल हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मल्टीपल सर्जरी करके पीड़ित मरीज़ को एक बड़ी तक़लीफ़ से बाहर निकाला, मरीज़ अब पूरी तरह स्वस्थ है और चल फिर भी सकता है। डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ. अनंत सिंग के साथ सभी मेल फ़ीमेल ओटी स्टाफ़ ने मिलकर इस चुनौतीपूर्ण जटिल ऑपरेशन को सफल बनाया।




























































