रायगढ़। लोचन नगर स्थित आरोग्य संजीवनी आयुर्वेद हॉस्पिटल में रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा हड्डियों की जांच के लिए एक दिवसीय विशाल बीएमडी टेस्ट शिविर आयोजित किया गया, इस शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने कंप्यूटराइज़्ड मशीन द्वारा अपनी हड्डियों की जाँच कराई, यह शिविर प्राकृतिक चिकित्सा के भरोसेमंद संस्थान आरोग्य संजीवनी की स्थापना के सफ़लतम 21 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरोग्य संजीवनी के डायरेक्टर डॉ सक्सेना ने बताया कि बीते 2003 से प्रतिबद्धता के साथ संचालित आरोग्य संजीवनी आयुर्वेद हॉस्पिटल में सभी रोगों के इलाज के लिए आयुर्वेद,पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा इलाज की सुविधा दी जा रही है, जिससे मध्य भारत में बंगलोर ,उत्तराखंड, केरल के जैसा इलाज उपलब्ध हो पाया है, भविष्य में आरोग्य संजीवनी संस्थान को आवासीय सुविधा के साथ वृहद स्तर पर विस्तार की योजना है।
इस बीएमडी शिविर में रोटरी क्लब के AG उमेश थवाईत, प्रेसिडेंट नीरज गुप्ता और सचिव सूरज जायसवाल के साथ ग्रेट रोटेरियन की मौजूदगी में मरीज़ों की सुविधा हेतु व्हील चेयर भी उपलब्ध कराई गई।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…