ओपी और उमेश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बीते शनिवार को युवा दंतरोग विशेषज्ञ चिकित्सक संजय पटेल का महज़ 42 वर्ष की उम्र में हृदयाघात की वजह से अकस्मात निधन हो गया, रायगढ़ से लगे हुए ननसिया के पास छुहीपाली निवासी डाक्टर संजय पटेल कोतरा रोड में कृष्णा दंत चिकित्सालय का संचालक कर रहे थे, बीते 17 अगस्त शनिवार को हृदयाघात से निधन हो गया। अभी कुछ दिनों पहले ही जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा डॉ. संजय पटेल को ननसिया हायर सेकेण्डरी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया था। दिवंगत डॉ. संजय पटेल के परिवार में माता पिता, पत्नि और महज़ छ: साल की मासूम बेटी हनी के साथ ही छोटे भाई उनके आकस्मिक निधन से स्वाभाविक तौर पर बेहद व्यथित हैं।
डॉ. संजय पटेल के निधन पर पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल ने छुहीपाली गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाक़ात की और ढाढस बंधाया, वहीं रायगढ़ विधायक प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डॉ. संजय पटेल को एक ज़िंदादिल और बिंदास व्यक्तित्व बताते हुए उनके निधन को अपने लिए व्यक्तिगत क्षति बताया है। रासेयो जिला संगठक भोजराम पटेल अखिल भारतीय अघरिया समाज के अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल सहित तमाम पदाधिकारियों ने भी डॉ. संजय पटेल के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।