छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त सोमवार को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है, इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-अंगरेज़ी शराब की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। दारू मुक्त दिवस का उल्लंघन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश तो हमेशा की तरह जारी किये ही गये हैं, मगर सच ये भी है कि ढाबों होटल लाज में बंदी के दिन भी शराब परोसी जाती है, बाक़ी सामान्य दिनों में जो दारू पांच सौ की मिलेगी, बंदी के दिन वही दारू आठ सौ से हज़ार रूपये में आसानी से उपलब्ध होती है। ऐसे में दारू मुक्त दिवस की घोषणा महज़ औपचारिकता बनकर रह जाती है। बावजूद इसके अगर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जन्माष्टमी के मद्देनज़र दारू मुक्त दिवस की कल्पना को धरातल पर उतारा है, तो सराहना होनी चाहिए।
वन विभाग में बंपर प्रमोशन, इस ख़बर में देखें सूची
वन विभाग के डिप्टी से रेंजर और रेंजर से एसडीओ के पद पर पदोन्नत कर दिया है, इस पदोन्नति सूची में 43 रेंजर,16 एसडीओ शामिल हैं। वन विभाग ने इससे…