पेंड्रा । विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के छः दशक पूरे होने पर षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम का आयोजन पेंड्रा के अटल सभागार में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय सेवा विभाग के प्रमुख अजय पारीक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अजय पारीक ने संगठन को मज़बूती प्रदान करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों व संगठन से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए कहा कि “विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने, उसके स्वत्वों, मानबिंदुओं तथा जीवन मूल्यों की रक्षा व संवर्धन करने, विदेशस्थ हिंदुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाने के साथ ही उनकी सहायता करना था। आज विश्व हिंदू परिषद सेवा कार्य में भी जुटी है, व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम हो रहे हैं, हिंदू समाज को एकाकार करने विश्व हिंदू परिषद देश के हजारों गांवों में संपर्क के माध्यम से जुड़ रहे हैं और विहिप के कार्य को गांवों तक पहुंचाने का काम लगातार हो रहा है।”
हमेशा की तरह इस साल भी यादगार बन गया बलूमिंग बड्स प्ले स्कूल का रंगारंग वार्षिकोत्सव
शहर के लोचन नगर स्थित इंग्लिश मीडियम प्ले स्कूल ब्लूमिंग बड्स में सत्र 2024-25 का वार्षिकोत्सव रायगढ़ ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में विगत दिनों संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़…