कार्यक्रम से सभापति सहित कांग्रेस पार्षदों ने काहे बनाई दूरी

शहर के वार्ड नंबर 9 पुरानी बस्ती के दायरे में आने वाले मधुबन पारा में प्रकाश नायक के विधायक रहते विधायक मद से ही उरांव समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, सामुदायिक भवन निर्माण पूरा होने के बाद रविवार की दोपहर औपचारिक तौर पर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने शिरक़त की, वहीं विशिष्ट अतिथि महापौर जानकी काटजू, सथानीय पार्षद रंजना कमल पटेल के अलावा रामकुमार भगत, शाखा यादव, पार्षद रुकमणी साहू और मेहरुनिशा की गरिमामय मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहले भगवान बिरसा मुंडा और डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के सामने दीप प्रज्वलिन और माल्यार्पण किया गया, इसके बाद मधुबनपारा क्षेत्र के रहवासियों की तरफ से बेनी प्रसाद उरांव द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उद्बोधन कार्यक्रम के दौरान उरांव समाज के अध्यक्ष रामकुमार भगत ने कहा कि मधुबनपारा निवासियों के आग्रह पर विधायक रहते हुए प्रकाश नायक और महापौर जानकी काटजू ने उरांव समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण कराया, जिसके लिए उरांव समाज आभारी रहेगा।” वार्ड नंबर 9 की पार्षद रंजना कमल पटेल ने मधुबनपारा क्षेत्र के निवासियों की सेवा के लिए हमेशा तत्परता के साथ खड़े रहने का वादा किया। रंजना ने यह भी कहा कि मोहल्ला में किसी प्रकार की समस्या होने पर सुधे मुझसे संपर्क करें, ताकि मैं आपके समस्या के स्थायी निदान के लिए काम कर सकूं। महापौर जानकी काटजू ने अपपने उद्बोधन में कहा कि “रायगढ़ में हर समाज और वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर वार्ड में विकास का कार्य किये जाने की पूरी तैयारी है। दीपावली से ठीक पहले सामुदायिक भवन का तोहफ़ा उरांव समाज और क्षेत्रवासियों को सौंपती हूं।”

उरांव समाज के सामुदायिक भवन लोकार्पण समारोह में शामिल पूर्व विधायक दबंग कांग्रेस नेता प्रकाश नायक ने कहा कि “मेरे कार्यकाल के दौरान रायगढ़ में विधायक मद से कई सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया, इस प्लानिंग के मूल में व्यापक समाजहित निहित था, यह सामुदायिक भवन रंजना पटेल की कर्मठता और समर्पण भावना के कारण ही संभव हुआ। आप सभी की सेवा और सहयोग के लिए महापौर, पार्षद और हमारी कांग्रेस पार्टी हमेशा तत्पर रहेगी।” सामुदायिक भवन के लिए क्षेत्रवासियों ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।