


आकाश की दावेदारी ने भाजपाई खेमे में बढ़ाई हलचल
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही ग्रामीण अंचलों में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं, इसके साथ ही नामांकन फ़ार्म लेने और दाख़िल करने का काम भी ज़ोरों पर है। एक तरफ़ जहां शहर में निगम चुनाव हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ़ ग्रामीण अंचलों में जिला पंचायत के लिए हर गांव गली में राजनीतिक चहलक़दमी शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने अपने-अपने समीकरण बनाने में मशग़ूल हैं। ग़ौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण के बाद से ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 के सदस्य के लिए युवक कांग्रेस नेता और क्षेत्र क्रमांक 4 से जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा के चुनाव लड़ने की ख़ूब चर्चा हो रही थी, जिसमें अब पक्की मुहर लग चुकी है, उन्होंने यहां से चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाकर गुरूवार को बाजे गाजे के साथ नामांकन दाखिल भी कर दिया है।
युवा कांग्रेस नेता आकाश मिश्रा ने सैंकड़ों वाहनों के साथ अपने हजारों समर्थक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 05 से नामांकन दाख़िल कर दिया है। उनके हजारों कार्यकर्ता और समर्थक पुसौर में एकत्रित होकर काफ़िले की शक़्ल में रायगढ़ आए, मिनी स्टेडियम से रैली निकालकर नामांकन दाख़िल करने पहुंचे। इस भव्य नामांकन रैली ने उनके कार्यकर्ताओं में एक अलग ही ऊर्जा डाल दी है। नामांकन रैली में उपस्थित हुए उनके समर्थकों का कहना है कि “आकाश मिश्रा एक युवा और लगातार सक्रिय रहने वाले नेता हैं, जिला पंचायत सदस्य पहले भी रह चुके है, उन्हें इस पद पर कार्य करने का अच्छा खासा अनुभव भी है और वे कांग्रेस के एक कर्मठ और संघर्षशील नेता हैं।” कांग्रेस का मानना है कि “आकाश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव क्षेत्र क्रमांक 05 से लड़कर भाजपा को एक बड़ी चुनौती देंगे और कांग्रेस को जीत दिलाएंगे। चुनावी रणभूमि में आकाश मिश्रा भाजपा को तगड़ा जवाब देकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में कांग्रेस की विचारधारा को और भी मज़बूत करेंगे।”
रायगढ़ जिले की राजनीति में आकाश मिश्रा कोई नया नाम नहीं है, वे खरसिया विधानसभा के विधायक पूर्व मंत्रीउमेश नंदकुमार पटेल और पूर्व विधायक प्रकाश नायक ख़ास माने जाते हैं, ऐसे में कांग्रेसी खेमे से क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए प्रत्याशी के रूप में उनकी दमदारी साफ़ नज़र आ रही है। आकाश मिश्रा के समर्थन में निकली भव्य नामांकन रैली ने सत्ता पक्ष भाजपा में हलचल मचा दी है। आकाश मिश्रा के नामांकन दाखिल कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी, महिला वर्ग,युवा वर्ग
सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के मतदाता शामिल हुए।