
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनैतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर सरगर्मियां तेज़ होती जा रही हैं। इसी क्रम में प्रदेश की सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी की जिला चयन समिति की बैठक जारी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ रायगढ़ नगर निगम के 48 वार्डों में से तक़रीबन डेढ़ दर्ज़न वार्डों में सिंगल नाम लगभग तय हो चुके हैं, वहीं 30 वार्डों के लिए पैनल की स्थिति बन रही है। जिन वार्डों में दो या तीन दावेदार सूचीबद्ध हो रहे हैं, उनके नामों की घोषणा छत्तीसगढ़ भाजपा की अनुशंसा के बाद होगी। अगर बात महापौर प्रत्याशी को लेकर बात करें तो भारतीय जनता पार्टी तीन नामों का पैनल बनाकर पार्टी आलाकमान को भेजने वाली है। महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के पैनल में प्रदीप श्रृंगी और संगीता सोनखर भाटिया का नाम शामिल कर लिया गया है, जबकि तीसरे नाम पर मंथन जारी है।
पार्षद के टिकट दावेदारों की सूची में जिनका सिंगल नाम तय किया जा रहा है उनमें से सूरज शर्मा, अयूब अली, पूनम सोलंकी, अंशु टुटेजा, सुरेश गोयल, नारायण पटेल, अनिल यादव, महेश शुक्ला, नब्बू, अरुण गुरूजी सहित और भी कई नाम शामिल हैं। बहरहाल, जिले के सभी नगरीय निकाय के लिए भी प्रत्याशी के नामों पर मंथन जारी है। पार्टी सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि 25 तारीख़ तक सभी पार्षद और महापौर, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नामों की औपचारिक घोषणा पार्टी कर सकती है। लेकिन जब तक राजनैतिक दल अधिकृत तौर पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं करते, तब तक राजनैतिक पंडितों और मीडिया के लिए बेसब्री से ही सही इंतज़ार करना होगा।