पुलिस कप्तान के गाईडेंस में टीआई राकेश और उनकी टीम ने “मातृछाया उपवन” की परिकल्पना को किया साकार
रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूंजीपथरा पुलिस थाना परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने माँ के सम्मान में लगाया पीपल का पौधा रोपते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की, साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर वृहद पौधारोपण का संदेश भी दिया, क्योंकि “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के जरिए शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व का सम्मान करना भी है।”
पूंजीपथरा थाना परिसर में मातृ छाया उपवन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कृषि एवं प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने पीपल, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पीपल , राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने चंदन, सांसद राधेश्याम राठिया ने चंदन का पौधा लगाया। मुख्य वन संरक्षक प्रभात मिश्रा ,संभाग आयुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों ने मातृ छाया उपवन के लिए 800 से अधिक पौधे रोपे। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रदेशभर में हर नागरिक को एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अपने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूंजीपथरा टीआई राकेश मिश्रा ने अपने विभागीय दायित्वों के साथ ही साथ मातृछाया उपवन तैयार करने में समर्पित होकर काम किया, उनके इस मिशन में थाने की टीम का भी भरपूर साथ बना हुआ है, थाना परिसर में इतने व्यवस्थित तरीक़े से बड़े पैमाने पर अलग अलग प्रजाति के पौधों का रोपण कर “मातृछाया उपवन” की परिकल्पना छत्तीसगढ़ के पुलिस थाना चौकियों के संदर्भ में संभवतः पहली घटना है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि टीआई राकेश मिश्रा जिस भी थाने में पदस्थ होते हैं, उसे सर्वसुविधायुक्त आकर्षक और आदर्श थाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, पूंजीपथरा से ऐन पहले उनकी पदस्थापना के दौरान हुआ कोतरा रोड थाने का कायाकल्प उनकी कार्यशैली का एक प्रमाण ही तो है।
बहरहाल, पूंजीपथरा थाना परिसर के “मातृछाया उपवन” में मुख्यमंत्री के साथ सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर बेहद ख़ुशी और सुक़ून का अहसास किया, जिसका श्रेय निश्चित तौर पर पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल को जाता है, जिनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए टीआई राकेश मिश्रा और उनकी टीम ने “मातृछाया उपवन” की परिकल्पना साकार कर सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतर माडल समाज के सामने रखा है, जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” देशव्यापी अभियान से सीधे तौर पर जुड़ा है।