
शहर के कोतरा रोड चूना भट्ठी के पास स्थित वीर बजरंग बली भोलेनाथ मंदिर के उन्नयन सहित नियमित समाजसेवी गतिविधियों के लिए अस्तित्व में आई श्री संकटमोचन सेवा समिति द्वारा आज रात भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है, बीते शनिवार की शाम मंदिर परिसर में हुई बैठक में कांवड़ यात्रा के स्वरूप और ज़्यादा से ज़्यादा भक्तजनों की सामूहिक भागीदारी को लेकर सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लिये गये। श्री संकटमोचन सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती कमला साहू और सचिव गुड्डी देवांगन ने बताया कि रविवार की दोपहर केलो मैया के आंचल से शुद्ध जल लाकर मंदिर में रखा जायेगा और रात दस बजे हर्षोल्लास भक्तिभाव से हठयोगी बाबा सत्यनारायण धाम कोसमनारा के लिए भव्य कांवड़ यात्रा मंदिर के सामने से निकाली जायेगी, इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी भक्तजन काफी उत्साहित हैं, कांवड़ यात्रा में मोहल्ले की महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल होंगे, लिहाज़ा कांवड़ यात्रा के दौरान पूरी तरह अनुशासन देखने को मिलेगा। बाबा सत्यनारायण धाम पहुंचने के बाद पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार के अवसर पर तपस्थली में विराजे भगवान शिव पर जलाभिषेक किया जायेगा। समिति की अध्यक्ष श्रीमती कमला साहू और सचिव गुड्डी देवांगन ने यह भी बताया कि सोमवार की सुबह दस बजे से संकटमोचन शिव मंदिर के सामने प्रसाद वितरण भी किया जायेगा। बैठक में मयूर ठक्कर, जगदीश साहू, कालिकादत्त पांडेय, बाबूलाल (कल्लू) देवांगन, प्रदीप पांडेय, गोलू यादव, पुलक साहू,मनोज तिवारी, रमन सेखरी, जितेंद्र गुप्ता,हेमकांत साहू, किशन साहू, पद्मवीर सिंह राज, द्वारिका पटेल सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।




ग़ौरतलब है कि जन सहयोग से संकटमोचन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए भी यह संस्था समर्पित होकर काम कर रही है, हर मंगलवार को मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के साथ सामूहिक पूजन आराधना आरती और प्रसाद वितरण होता है, जिसके बाद समिति की नियमित बैठक भी होती है। हर शनिवार को सुंदरकांड के सामूहिक पाठ के साथ पूजन आराधना आरती होती है और प्रसाद वितरण किया जाता है। समिति के सभी आयोजनों में बतौर संरक्षक वरिष्ठ उच्च शिक्षाविद् केके तिवारी, सभापति डिग्रीलाल साहू, वरिष्ठ राजनेता उमेश अग्रवाल, मामन शर्मा, किशन देवांगन, रवेन्दर सिंह भाटिया, अनुपम पाल, अरुण गुरूजी की सहमति और सहयोग रहता है। आने वाले दिनों में व्यापक जनसहयोग से मंदिर के पुनर्निर्माण का सामूहिक संकल्प पूरा होगा, ऐसा समिति के सभी समर्पित पदाधिकारियों, सदस्यों और मोहल्ले के भक्तजनों का मानना है।
