

ग़ुज़रे रविवार की देर रात कांग्रेस ने मौजूदा नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव समिति द्वारा अनुमोदित सूची जारी कर दी है, जिसमें सरिया नगर पंचायत अध्यक्ष की सामान्य मुक्त सीट के लिए नेमचंद अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। ग़ौरतलब है कि नेमचंद अग्रवाल एक प्रतिबद्ध राजनीतिक व्यक्ति हैं। 2000 से 2005 तक जब सरिया ग्राम पंचायत थी, तब वे सरिया के सरपंच भी रह चुके हैं। नगर पंचायत बनने के बाद वे पार्षद भी रह चुके हैं और 2025 के मौजूदा नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश की, जिस पर विचार करते हुए पार्टी ने नेमचंद के नाम पर अपना भरोसा जताया है। टिकट के औपचारिक ऐलान के बाद नेमचंद अग्रवाल ने जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरने का वादा भी कर दिया है।
