हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा लगातार कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर के तहत् शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों का संचालन ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है, इसी तारतम्य में बीते 18 दिसंबर गुरूवार को शिक्षा स्वास्थ्य जनसेवा के प्रति समर्पित भाव से काम कर रही ग़ैर सरकारी संस्था NGO नवसृजन के संयुक्त तत्वावधान में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने परियोजना प्रक्षेत्र तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत लालपुर अंतर्गत सीतापुर और सकता गांव में सामान्य स्वास्थ्य जांच और सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में डॉ.एस.के. मिश्रा, डॉ.अजय सिंग और डॉ.बी.के.अंबवानी सहित स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्त जॉच बीपी-शुगर, सर्दी,खांसी, बुखार सहित सामान्य स्तर की दूसरी मौसमी बीमारियों की नि:शुल्क जांच कर दवा वितरण के साथ ग्रामीणों को उचित परामर्श भी दिया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान सीतापुर और सकता गांव के 103 हितग्राहियों को स्वास्थ्य सुविधाओ को सीधेतौर पर विशेष लाभ मिला। इस अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड से सीएसआर हेड श्रीमती रंजना नाग और नवसृजन एनजीओ उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, सचिव दुर्गाशंकर नायक, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर प्रशांत प्रधान सहित फ़ील्ड एनिमेटर श्रीमती भांजनी गुप्ता, श्रीमती संतोषी मेहर, श्रीमती द्रौपदी सिदार, श्रीमती विमला राठिया, मितानिन दीदी श्रीमती उर्मिला सिदार, पंच रवि सिदार का समर्पित टीमवर्क उल्लेखनीय रहा, वहीं सीतापुर और सकता के ग्रामवासियों द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग प्रदान करते हुए पूरे आयोजन को सफल बनाया गया। लालपुर ग्राम पंचायत के सरपंच पुसराम भगत ने स्वयं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना विशेष सहयोग दिया।




ग़ौरतलब है कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी परियोजना प्रक्षेत्र में कामगारों के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में सामाजिक सांस्कृतिक उत्थान के लिए सीएसआर गतिविधियों को विस्तार दिया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीणों के हर वर्ग को मिलते हुए देखा जा सकता है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सीएसआर प्रमुख रंजना नाग अपनी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता में लेकर काम कर रही हैं, नवसृजन एनजीओ एक प्रतिबद्ध भागीदार की भूमिका में हिंडाल्को की सीएसआर टीम के साथ जुड़कर ग्रामीणों की बेहतरी के लिए काम कर रहा है।




























































