शुक्रवार 3 जनवरी को नये वर्ष के अवसर पर बिलासपुर के लल्लूजी रेस्टोरेंट में शाम तक़रीबन 4:30 बजे से मित्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जो कि अपने आप में अनोखा तो रहा ही, कैंसर वारियर्स और सर्वाईवर्स के लिए यादगार साबित हुआ। “हम ज़िंदादिल” नाम से एक ऐसा समूह परिवार की तरह काम कर रहा है, जिसके सभी सदस्य या तो कैंसर से लड़ चुके हैं, या लड़ रहे हैं या फिर एक ऐसे परिवार से हैं जो कैंसर को क़रीब से देख चुका हो। इसी समूह की एक सदस्य कैंसर सर्वाईवर श्रीमती नमिता कश्यप एक कैंसर सर्वाइवर हैं और लल्लूजी रेस्टोरेंट को संचालित कर रही हैं। “हम ज़िंदादिल” समूह के नए पुराने सदस्यों ने इस शानदार मिलन कार्यक्रम के दौरान सबने मिलकर अपने सुख-दुःख एक दूसरे से साझा किये और अपने जीवन में खुशियों के नये रंग भरने की कोशिश की। सबने साथ मिलकर मनोरंजक खेल, स्वादिष्ट व्यंजन और आत्मीयता के साथ नववर्ष के स्वागत के लिए ख़ूब ऊर्जा बटोरी। इस कार्यक्रम में अशोक, अनीश, राहुल, हिना, जीवा, रेणु, आशा, बिन्नी, संगीता, प्रतिभा, प्रियंका, मधु, श्वेता, नमिता, नेंसी, नीता, शिप्रा, सरोज और आराधना ने मिलकर ना केवल ख़ूब रंग जमाया बल्कि एक दूसरे को कैंसर से लड़ने के लिए सकारात्मक ऊर्जा भी दी।
ग़ौरतलब है कि इनमें से आराधना त्रिपाठी ख़ुद एक कैंसर सर्वाईवर हैं और अपोलो हॉस्पिटल में स्पंदन नामक संस्था के माध्यम से कैंसर रोगियों के बीच काऊंसलर की अहम् ज़िम्मेदारी निभा रही हैं, आराधना के साथ स्पंदन और हम ज़िंदादिल समूह से जुड़ी महिलाओं ने कैंसर रोगियों के लिए हिम्मत देने का काम किया है और आगे भी अपने इस दायित्व को समर्पित भाव से करते रहने के लिए समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर आगे बढ़ रही हैं।