सोमवार की शाम दरोगापारा में माता का जगराता चल रहा था, इतने में ख़बर आती है कि यादव गली पाहवा कालोनी के पास एक घर में धर्मांतरण का खेल किया जा रहा है। सूचना मिलते ही हिंदूवादी अंशु टुटेजा के नेतृत्व में युवाओं की टोली उस घर पहुंची, जहां कथित तौर पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। मौक़े पर यादव परिवार के सदस्यों के बीच कमलेश देवांगन नाम का युवक मसीही समाज के साहित्य के साथ चर्चा कर रहा था, यादव परिवार की महिलाएं कह रही हैं कि चंगाई सभा हो रही थी, उन्होंने ये भी कहा कि हम हिंदू धर्म को भी मानते हैं। अंशु टुटेजा के नेतृत्व में मौक़े पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के सदस्य को उनकी बात पर ज़रा भी भरोसा नहीं रहा, लिहाज़ा जो कमलेश देवांगन चंगाइ सभा कर रहा था, उसे पकड़कर कोतवाली ले आ गया, जहांं पुलिस ने कमलेश को अपनी कस्टडी मे़ बैठा लिया है। कथित तौर पर धर्मांतरण के इस मामले में पुलिस ने काफ़ी मशक्कत के बाद मामला शांत तो करा दिया है, लेकिन आगे चलकर धर्मांतरण के आरोपों से जुड़ा ये मामला क्या मोड़ लेगा, कुछ नहीं कला जा सकता।
इधर पुलिस के आला अधिकारी मामले को शांत करने में जुटे थे, वहीं कोतवाली के भीतर यादव परिवार की महिलाएं चंगाई सभा लगाने की कोशिश करती दिखाई दीं, पुलिस की समझाईश और डांट डपट के बाद मामला नियंत्रित हो गया। कथित तौर पर धर्मांतरण करा रहे आरोपी कमलेश देवांगन के पास से दो डायरी और मसीही समाज की धर्म प्रचार सामग्री बरामद हुई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामले पर क़ाबू पा लिया है।