
रायगढ़ अंचल के बेहद अनुभवी और भरोसेमंद त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अग्रवाल ने जानकारी दी कि हर साल आठ जुलाई को विश्व त्वचा स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, मौजूदा वर्ष 2025 में यह दिन ख़ासतौर पर “सभी के लिए त्वचा का स्वास्थ्य” की थीम पर केंद्रित होगा, जिसका अर्थ है जागरूकता और शिक्षा के साथ त्वचा की देखभाल तक समान पहुंच प्रदान करना। आठ जुलाई का यह ख़ास दिन त्वचा के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने और त्वचा की देखभाल तक समान पहुंच प्रदान करने के लिए मनाया जाता है। आठ जुलाई की तारीख़ संयुक्त राष्ट्र के एक विभाग विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वर्षगांठ का भी प्रतीक है। विश्व स्वास्थ्य दिवस का विषय 2025 में “स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य” है, जो मातृ और नवजात शिशु स्वास्थ्य पर केंद्रित है। त्वचा विज्ञान 2025 में हम त्वचा की रंगत, बनावट और दृढ़ता में पहले से अधिक सुधार की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें मुँहासे के उपचार से लेकर उम्र बढ़ने-रोधी तकनीकों तक के नवीन उपचार शामिल हैं।

त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष अग्रवाल द्वारा इतवारी बाज़ार स्थित अपनी क्लीनिक “स्किन ज़ोन” में उपचार के लिए आने वाले हर वर्ग के सभी लोगों को बड़ी सहजता और सरलता के साथ त्वचा की उचित देखभाल के लिए लगातार जागरुक भी करते हैं, इसीलिए गांव और शहर के लोगों में उनके प्रति भरोसा बना हुआ है। वहीं डॉ पीयूष अग्रवाल अघोर गुरूपीठ ब्रह्मनिष्ठालय ट्रस्ट बनोरा द्वारा डभरा और बनोरा में पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम के दिशा निर्देशों में हर साल आयोजित किये जाने वाले निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में भी समर्पित भाव से अपनी सेवाएं देते हैं। डॉ पीयूष ने सभी लोगों से अपनी त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने की अपील विश्व त्वचा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ख़ासतौर से की है।