आयुष विभाग संचालक के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत और विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसआर पैकरा के कुशल मार्गदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम कंचनपुर में बीते 31 अगस्त शनिवार को स्कूल परिसर में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 294 रोगियों की समस्या का निदान किया गया, इनमें से 55 रोगियों का रक्त परीक्षण कर निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। आयुष स्वास्थ्य मेला में डॉक्टर एमबी गुप्ता द्वारा विभाग की योजनाओं और शिविर के उद्देश्य के बारे में तो बताया ही गया, मरीज़ों को खानपान आहार विहार और योग से जुड़ी जानकारियां भी विस्तार से दी गईं। इसी कार्यक्रम के दौरान डेंगू की रोकथाम के लिए उपाय बताकर लोगों को जागरूक किया गया।
कंचनपुर सरपंच उधव राठिया और जनपद सदस्य खुलोबाई की विशेष मौजूदगी के बीच आयुष मेले की औपचारिक शुरुआत हुई थी, बीएमओ डॉ एसआर पैकरा सर और कंचनपुर स्कूल के सभी शिक्षक और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी जी की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित किया गया। इस शिविर में आयुष विभाग से डॉ राजकुमार नायक, डॉ पीके पाणिग्रही, डॉ नागेंद्र नायक, डॉ प्रेम नारायण राठिया और एलोपैथिक विभाग से मेनका, मनोज राठिया, विजय बेहरा के अलावा फार्मासिस्ट करुणा सिदार और पदम लोचन सिदार नेअपनी सेवाएँ दीं।