झांकियों में नयेपन के साथ भव्य होगा पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव
पिछली ग़लतियों में लगातार सुधार करते जाना हमारी प्राथमिकता: बजरंग अग्रवाल लेंध्रा
इस साल श्याम मंडल के चुनाव में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसने बीते 26 सालों से चली आ रही परंपरा को ब्रेक किया है, श्याम मंडल की बाटम टू टाप कार्यकारिणी के इसी बदलाव से अबकी बार का जन्माष्टमी महोत्सव पूरी तरह नयेपन के साथ भव्यतम होने जा रहा है, श्री श्याम मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने अपनी पूरी टीम के साथ शुक्रवार की शाम श्याम बगीची मेला परिसर में एक औपचारिक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए 24 अगस्त शनिवार से शुरू होने जा रहे 27 वें जन्माष्टमी महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनके बताये मुताबिक़ “इस बार श्याम बगीची में कुल 18 स्वचलित झांकियां तैयार की जा चुकी हैं, इन सभी झांकियों में रामलला दर्शन, भोला बने मदारी नयापन जैसा नयापन देखने को मिलेगा। शनिवार 24 तारीख़ को चैतन्य अग्निशिखा महाराज द्वारा पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेला झूला उत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा, इसी कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम मंडल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी संपन्न होगा।”
मेला परिसर में सुरक्षा के नज़रिए से कुल 12 सीसी कैमरे लगाये जा चुके हैं, इसके अलावा पुलिस प्रशासन के सहयोग से भी सुरक्षा व्यवस्था को चौबंद बनाया जा रहा है। श्री श्याम मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल (लेंध्रा) ने साफ़तौर पर कह दिया है कि “पिछली ग़लतियों में सुधार का निरंतर प्रयास करते रहना श्री श्याम बाबा के भक्तों की मानसिकता रही है, उसी मानसिकता के साथ श्री श्याम बाबा और उनके तमाम भक्तों की तन मन धन से सेवा करना नई कार्यकारिणी की प्राथमिकता होगी।”