13 नवंबर की तारीख़ ना केवल रायगढ़, छत्तीसगढ़ बल्कि देश के सैन्य इतिहास की बड़ी घटना मानी जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि चार साल पहले 13 नवंबर 2021 को मणिपुर में घात लगाकर किये गये एक कायराना आतंकी हमले में 46 आसाम रायफ़ल्स के सीओ कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपने चार जवानों और पत्नि अनुजा बेटे अबीर के साथ वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस घटना के बाद शहीद कर्नल विप्लव के माता पिता सुभाष आशा त्रिपाठी ने ट्रस्ट की स्थापना की, इसी ट्रस्ट के जरिए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की जयंति और शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में इस साल 13 नवंबर को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा “शौर्य दिवस” मनाया जायेगा, सुबह के सत्र में श्रद्धांजलि कार्यक्रम (शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम) और बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता (कमला नेहरू गार्डन) का आयोजन किया जा रहा है, वहीं इसी दिन शाम के सत्र में रायगढ़ जिले के 12 शहीद परिवारों का सम्मान किया जायेगा। 13 नवंबर को सुबह के सत्र में पहले मिनी स्टेडियम में स्थापित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी और फिर सर्किट हाउस रोड स्थित पुष्प वाटिका बाल उद्यान में स्थापित अबीर की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। फिर सुबह 9 बजे से कमला नेहरू गार्डन में स्कूली बच्चों का चित्रकला उत्सव आयोजित है, इस आयोजन में शामिल होने के लिए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ़ से शहरवासियों को आमंत्रित भी किया गया है। इस आयोजन में दिव्य शक्ति, अग्रसेन सेवा संघ, जेसीआई, बजरंग दल, अमेचर कबड्डी संघ, संस्कार पब्लिक स्कूल, प्रेस क्लब, इप्टा, प्रगतिशील लेखक संघ, बैंकर्स एसोसिएशन (रिटा.), कहानीबाज़ थियेटर सोसायटी, गुड़ी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान जैसी संस्थाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। चित्रकला उत्सव के लिए स्कूलों से इच्छुक प्रतिभागियों (10 से 16 वर्ष उम्र समूह) की सहभागिता के लिए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आग्रह किया गया है।

























































