
किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ दिनेश पटेल की गरिमामय मौजूदगी के बीच बुधवार की दोपहर एक स्थानीय निजी होटल के सभागार में सेवानिवृत्त मेडिकल लैब टेक्नालॉजिस्ट सुभाष सरकार का औपचारिक बिदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस गरिमामय कार्यक्रम में अस्पताल सलाहकार के अलावा चिकित्सालय के नर्सिंग और कार्यालयीन स्टाफ़ भी शामिल हुए। बिदाई सह सम्मान समारोह की शुरुआत में सेवानिवृत्त मेडिकल लैब टेक्नालॉजिस्ट सुभाष सरकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि उनकी पहली पदस्थापना रायगढ़ जिले के लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 मई 1987 को मेडिकल लैब टेक्नालॉजिस्ट के पद पर हुई और 7 जून 2003 को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर ही उन्होंने किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं शुरू कीं, तब से लेकर अपनी सेवानिवृत्ति की तिथि 30 सितंबर 2025 तक सुभाष सरकारर ने शासकीय सेवा में रहते हुए चिकित्सालय में मिले अपने सभी दायित्वों का ईमानदारी से पालन किया है साथ ही अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सकों से मिलने वाले निर्देशों को भी निभाया है साथ ही अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीज़ों के प्रति भी उनका संवेदनशील और मानवीय व्यवहार रहा। किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय परिवार की तरफ़ से सेवानिवृत्त मेडिकल लैब टैक्नोलॉजिस्ट सुभाष सरकार को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया और चिकित्सालय प्रमुख सिविल सर्जन सह मुख्य अप्पताल अधीक्षक डॉ दिनेश पटेल के हाथों शाल श्रीफल और सेवानिवृत्ति सम्मान पत्र भेंटकर शुभकामनाएं दी गईं, इस अवसर पर मेडिकल लैब टैक्नोलॉजिस्ट सुभाष के परिवारजन भी मौजूद रहे। किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय के स्टाफ़ के सदस्यों में एक तरफ़ जहां मेडिकल लैब टेक्नालॉजिस्ट सुभाष सरकार के जाने का दुख था तो वहीं वे अपने परिवार को भरपूर समय दे पायेंगे, इसे लेकर संतोष भी था। सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन बेहद व्यवस्थित ढंग से किया गया था इसीलिए सेवानिवृत्त हुए सुभाष सरकार सहित केजीएच परिवार के सभी सदस्यों ने भरपूर एंजॉय भी किया।


