
आगामी 12 अगस्त को रायगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम नटवर स्कूल मैदान से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है, स्वतंत्रता दिवस से पहले इस तिरंगा यात्रा के लिए बड़े पैमाने पर शहर में तैयारियां शुरू की जा हैं, शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर नव निर्माण संकल्प समिति के समर्पित सदस्यों द्वारा बैनर पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं। ग़ौरतलब है कि पिछले चार वर्षों से निरंतर संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ और विप्र फ़ाउन्डेशन द्वारा दूसरी तमाम सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से जिले के शिक्षाविद् समाजसेवी रामचंद्र शर्मा के नेतृत्व में इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार शहर में निकलने वाले तिरंगा यात्रा को लेकर हर वर्ग से जुड़े लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस संबंध में तिरंगा यात्रा संयोजक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि “स्वतंत्रता दिवस से पहले विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर के सभी सामाजिक संगठन, युवाओं और छात्रों से शामिल होने की अपील की गई है, विगत वर्षों में शहर में 100 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जा चुकी है, इस साल तिरंगे की लंबाई बढ़ाकर लगभग 150 मीटर की गई है। 12 अगस्त को नटवर स्कूल से शुरू होने वाली तिरंगा यात्रा के समय, रूट चार्ट सहित दूसरी तमाम जानकारियां साझा करने के लिए 10 अगस्त रविवार को प्रेस वार्ता भी आयोजित है।”