छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों से मोबाईल फ़ोन की हुई रिकवरी
खोये मोबाईल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर छाई ख़ुशी
रायगढ़ जिले में पुलिस कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन और साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय की सक्रियता से सायबर सेल की टीम ने गुम, चोरी हुए मोबाइल फोन की खोज में एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले दो महीनों में सायबर सेल ने कुल 103 मोबाइल फ़ोस को ट्रेस कर रिकवर किया, जिनका कुल बाज़ार मूल्य तक़रीबन 16 लाख रुपये है। इन मोबाइल फ़ोन्स को छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से भी बरामद किया गया। बरामद किए गए मोबाइल फ़ोन्स में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी और एम.आई. जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। पुलिस द्वारा इन मोबाइल फ़ोन्स को उनके वास्तविक स्वामियों की पहचान कर सुपुर्द किया गया, जिन्हें गुम या चोरी हुए मोबाईल फ़ोन्स वापस मिले, उनके चेहरों पर ख़ुशी साफ़ दिखाई दी।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने मोबाइल फ़ोन स्वामियों को सलाह दी कि वे अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित रखें और किसी भी अनजान व्यक्ति का मोबाइल फ़ोन मिलने पर उसे नज़दीकी थाने में जमा करें। उन्होंने ये भी कहा कि बिना बिल के मोबाइल कभी न ख़रीदें, ताकि किसी भी तरह की ग़ैरक़ानूनी गतिविधियों से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि चोरी या गुम हुए मोबाइल की आनलाइन रिपोर्ट CEIR की वेबसाइट https://www.ceir.gov.in पर आसानी से की जा सकती है । रायगढ़ सायबर सेल की यह पहल दूसरे जिलों के मुक़ाबले काफी प्रभावी साबित हुई है, अब तक 1600 से अधिक गुम या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन्स को ट्रेस कर उनके स्वामियों तक पहुंचाया गया है, जिनकी कुल क़ीमत लगभग ढाई करोड़ है । साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी अमन लखीसरानी के साथ पूरी सायबर टीम गंभीर मामलों की अपराध विवेचना में सहयोग के साथ गुम/चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर करने में लगातार जुटी रहती है। मोबाइल रिकव्हर के कार्य में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, सुरेश सिदार, पुष्पेन्द्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता, विक्रम सिंह, महिला आरक्षक मेनका चौहान की विशेष भूमिका रही।