
तमनार में आयोजित हुआ जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव एवं प्रतियोगिता, एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का हुआ शिलान्यास, पशुपालक हुए सम्मानित, तेन्दुपत्ता संग्राहकों को वितरित की गई चरण पादुका




छत्तीसगढ़ राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी के मुख्य अतिथ्य में तमनार में बुधवार को पशुधन विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला, उत्सव एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि “मैं जब तक राजनीति में रहेंगे, लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करता रहूंगा।” इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़ की राशि से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसी कार्यक्रम में उन्होंने पशुपालकों को सम्मानित करने के साथ ही तेन्दुपत्ता संग्राहकों को चरण पादुकाएं वितरित कीं। वित्तमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “पशुधन विकास विभाग द्वारा पशु मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के दूध उत्पादक पशुपालक सम्मिलित हुए हैं। वे बहुत अच्छे तरीके से गौ पालन कर रहे है, उनको बहुत-बहुत बधाई। गौ पालकों को किसी भी प्रकार की ज़रुरत होगी, हमारी सरकार गौ पालकों के साथ खड़ी है। हमारे पशुपालक अच्छी ब्रीड के पशुधन का पालन करअच्छा संदेश दे रहे हैं कि किस प्रकार पशुधन से आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है, जब से हमारी सरकार बनी है तब से लोगों के आर्थिक स्तर में सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि कर 4 हज़ार से साढ़े 5 हज़ार कर दिया, वही तेंदूपत्ता संग्राहक दीदी-बहनों के लिए चरण पादुका योजना की शुरुआत भी की है, सरकार के बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में धान का बकाया बोनस वितरण करने के साथ ही धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपए कर प्रति एकड़ 15 क्विंटल से बढ़ाकर 21 क्विंटल धान की ख़रीदी की गई।” उन्होंने आगे कहा कि “पीएम आवास एक महत्वपूर्ण योजना है, हमारी सरकार ने 18 लाख ग़रीबों के रुके हुए पीएम आवास को स्वीकृति देकर मकान निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है, आज प्रत्येक गांव में पीएम आवास के कार्य हो रहे हैं, वहीं लगातार पीएम आवास के बजट में वृद्धि हो रही है, जिससे अधिक से अधिक लोग पीएम आवास से लाभान्वित हो रहे हैं, तमनार ब्लाक में लगभग 8 हज़ार 400 आवास स्वीकृत हुए है।” वित्तमंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भव्य मंदिर निर्माण कर भगवान श्रीराम को विराजमान करवाया गया। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने पहले ही बजट में श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत कर योजना के तहत श्रद्धालु को भगवान के दर्शन करवाने का कार्य किया, महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना का संचालन किया जा रहा है, ताकि महिलाएं अपनी छोटी-छोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो सकें, आज सारंगढ़ की महिलाएं महतारी वंदन योजना की राशि से भगवान श्रीराम का मंदिर बना चुकी हैं।” उन्होंने महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए महतारी वंदन योजना की बचत राशि को सुकन्या समृद्धि योजना में जमा करने के लिए प्रेरित किया, ताकि बच्चियों के भविष्य के लिए एक सुरक्षित राशि जमा हो सके, जो उनके शिक्षा और शादी में काम आ सके। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों पर जल्द ही स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि “छोटे कार्यों से राजनीतिक लाभ अधिक होता है लेकिन राजनीतिक लाभ से ऊपर उठकर बड़े कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाएगा।” लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि “पूर्ववर्ती सरकार ने मां बहनों की चरण पादुका योजना को बंद कर दिया था, लेकिन आज हमारी छत्तीसगढ़ सरकार ने माता बहनों के सम्मान मेें चरण पादुका योजना पुन: प्रारंभ कर दी है, वहीं पशुधन विकास को लेकर सरकार निरंतर कार्य कर रही है, जिसके तहत आज पशुधन मेला लगाया गया ताकि पशुपालकों को उन्नत किस्म के पशुओं की जानकारी हो और वे आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।”
