




28 दिसंबर को रायगढ़ के पुसौर विकासखंड के आयुष ग्राम एकताल में जिला आयुष अधिकारी डॉ मीरा भगत के दिशा निर्देशों के तहत् त्रेमासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 158 मरीज़ों का परीक्षण करते हुए ज़रूरत के मुताबिक़ उन्हें निःशुल्क आयुर्वेद औषधियां प्रदान की गईं। इसी स्वास्थ्य शिविर के दौरान नशामुक्ति से संबंधित जन जागरूकता संदेश भी दिया गया। शिविर में आये मरीज़ों की निःशुल्क रक्त जांच की गई और बुज़ुर्गों के वय वंदना कार्ड बनाये गए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत के सरपंच की मौजूदगी में यह स्वास्थ्य शिविर अपने उद्देश्यों में सफलता के साथ संपन्न हुआ। आयुष ग्राम प्रभारी डॉ प्रशांत सक्सेना के साथ साथ विकासखंड प्रभारी डॉ देबाशीष रॉय, डॉ अजय नायक , डॉ नरसिंह पटेल और डॉ संतोष गुप्ता ने शिविर में प्रतिबद्धता के साथ अपनी चिकित्सकीय सेवाएं दीं। अजीत गुप्ता,राजेश , बीआर पटेल, ओमप्रकाश गुप्ता, सरोज पंडा और सुश्री पी दास की भूमिका भी शिविर के दौरान अहम रही।