




बीते 5 जनवरी रविवार को रामबाग में रोटरी परिवार के फ़ैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसके तहत् एक दिवसीय रोमांचक मुकाबलों में कुल 8 मैच खेले गए। रोटरी परिवार फ़ैमिली बॉक्स क्रिकेट के पहले दिन के विजेता का ख़िताब प्रवीण बंसल टीम को और उप विजेता यानि रनर अप का ख़िताब पंकज होंडा इलेवन ने अपने अपने नाम किया। रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ स्टील सिटी के इस रोमांचक समागम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। रोटरी क्लब आफ़ रायगढ़ स्टील सिटी के प्रेसिडेंट रोटेरियन पवन अग्रवाल ने सभी रोटरी सदस्यों से आग्रह किया है कि इस मनोरंजक आयोजन का परिवार सहित हिस्सा बनें और इसे यादगार बनाएं, जिससे कि पिछले आयोजनों की तरह यह आयोजन भी सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।
रोटरी प्रीमियर लीग फ़ैमिली बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ 6 जनवरी सोमवार की शाम 4 बजे रामबाग में होना है, उद्घाटन कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्रा जबलपुर से और रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल सारंग भिड़े का जबलपुर से बतौर अतिथि शामिल होने पहुंच रहे हैं।