दो दिनों पहले रायगढ़ ही नहीं बल्कि इस अंचल के वरिष्ठ अभिभाषक (अधिवक्ता) अभिजीत मल्लिक सोशल मीडिया हैकर्स के निशाने पर आ गये। अभिजीत मल्लिक का फ़ेसबुक अकाऊंट हैक करने के बाद हैकर्स द्वारा लोगों को फ़्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है। ज़ाहिर सी बात है कि फ़्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर एडव्होकेट अभिजीत मल्लिक के परिचितों को ठगने का ताना बाना भी हैकर्स द्वारा बुना जा रहा होगा। इन तमाम परिस्थितियों पर ग़ौर करते हुए समझदारी की बात तो यही होनी चाहिए कि सीनियर क्रिमिनल लॉयर अभिजीत मल्लिक की फ़र्जी फ़ेसबुक आईडी से भेजी गई फ़्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ही नहीं करनी है।
बहरहाल, सोशल मीडिया हैंडल हैकर्स के निशाने पर सीनियर क्रिमिनल लॉयर के आने से हलचल बढ़ना लाज़िमी है। इससे पहले आईपीएस आईएएस अधिकारियों और पत्रकारों की सोशल मीडिया आईडी भी हैक हो चुकी हैं। अब लोगों को पुलिस के साईबर जागरुकता अभियान से गंभीरता के साथ जुड़ने की भी ज़रूरत है। साईबर ठगी से बचाव के लिए ऐसे मामलों में जागरुकता ज़रूरी है।