
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार की दोपहर बाद अपने चुनावी कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान कर दिया है। आदर्श आचार संहिता प्रभावशील भी हो गई है। कांग्रेस,बीजेपी, आप, बसपा ने अपने अपने प्रत्याशियों के चयन को लेकर सरगर्मियां तेज़ कर दी हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस प्रत्याशी चयन के लिए उम्र की सीमा भी तय करने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसा अंदरख़ाने से छनकर आ रही ख़बरों से पता चल रहा है कि दोनों ही दलों में युवा और महिला वर्ग को प्रत्याशी बनाने पर विचार किया जा रहा है। बीजेपी संगठन से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक़ 60 साल की उम्र पार कर चुके दावेदारों को प्रत्याशी नहीं बनाया जायेगा। वहीं कांग्रेस भी प्रत्याशी चयन में इसी फ़ार्मूले पर अमल कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यक़ीन मानिये कई दावेदारों का पत्ता कट सकता है। बहरहाल, प्रत्याशी चयन प्रक्रिया किस फ़ार्मूले के तहत् होती है, ये आने वाला वक़्त ही बतायेगा। इसलिए फ़िलहाल तेल देखिये और देखिये तेल की धार….