
मोबाईल कैंटीन और ECHS एम्पेनल हॉस्पिटल की सुविधा शुरू करने के हो रहे प्रयास : कर्नल आशीष
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक संपन्न, नेत्र परीक्षण शिविर का सैनिक परिवार के सदस्यों ने लिया लाभ


रायगढ़ कलेक्टर की मौजूदगी के बीच बीते गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सृजन सभा कक्ष में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बोर्ड द्वारा रायगढ़ और सारंगढ़ जिले के पूर्व सैनिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई, कलेक्टर ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के सभी कार्यों में जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे, जो रक्षा क्षेत्र में जाने की रुचि रखते हैं, उनके लिए कार्ययोजना बनाने को कहा, जिससे उनकी बेहतर तैयारियों के लिए आर्थिक रूप से मदद की जा सके, ताकि अच्छे कैरियर के साथ बच्चों को देश सेवा का अवसर प्राप्त हो सके। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आशीष पाण्डेय ने बैठक में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों को केंद्र और राज्य शासन से मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा रायगढ़ में मोबाइल कैंटीन की व्यवस्था और ईसीएचएस एमपेनल हॉस्पिटल संबंधित हो रही असुविधाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण द्वारा नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैनिक परिवारों के सदस्य लाभान्वित हुए।
इस दौरान शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी और इंडियन आर्मी में सेवारत कर्नल अनय त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी, पूर्व सूबेदार मेजर सत्यनारायण प्रधान, पूर्व ऑर्डिनरी कैप्टन रारे सिंह मनहर, बाल किशन राम, दो नेवी अधिकारी बेटों के पिता भोजराम पटेल सहित सैनिक परिवार के सदस्यों की भी मौजूदगी रही।