
आज के भौतिकवादी युग में भी संत कबीर के विचार प्रासंगिक हैं : ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अभनपुर विकासखंड के सोनपैरी गांव में आयोजित कबीर जयंती महोत्सव और गौ ग्राम जन जागरण यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने मौजूद जनसमूह को कबीर जयंती की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने गुरुकुल भवन के लिए 20 लाख रुपये, प्रदेश में गौशालाओं का नाम ‘गौधाम’ करने तथा सोनपैरी स्कूल में बाउंड्री वाल निर्माण जैसी घोषणाएँ भी कीं साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण, भुताही पारा से आश्रम तक नाली निर्माण और सोनपैरी – खिलोरा मुख्य मार्ग से आश्रम तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारी छत्तीसगढ़ की भूमि धन्य है, जहाँ कबीर साहेब जी की वाणी का गहरा प्रभाव रहा है, संत कबीर हमेशा जीव दया का उपदेश देते थे, प्रदेश के संस्कारों के निर्माण में न केवल कबीरपंथ के अनुयायियों का योगदान है, बल्कि उन लोगों का भी जिनके जीवन में कबीर साहेब की निर्मल वाणी ने गहरा असर डाला है।” उन्होंने आगे कहा कि “कबीर साहेब ने अपना पूरा जीवन जनजागरण को समर्पित किया, उन्होंने अपने उपदेशों से समाज को लगातार सही राह दिखाई, कबीर अपने दोहों पदों में जनजागरण की बात करते थे और ये मानते थे कि जीवन अत्यंत अमूल्य है, इसका सार्थक उपयोग किया जाना चाहिए।” मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में संत कबीर के मानवतावादी विचारों को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया और गौसेवा व सामाजिक एकता पर बल दिया। उन्होंने गौ ग्राम जनजागरण रैली में शामिल गौशालाओं के प्रतिनिधियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह एक अत्यंत सार्थक प्रयास है। श्री साय ने ये भी बताया कि गौ-अभयारण्य की स्थापना के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ देश में चावल उत्पादन, स्टील, सीमेंट, एल्युमिनियम, बिजली तथा कोयला आपूर्ति के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में जाना जाता है, आने वाले समय में मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।”
कैबिनेट मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि “कबीर, तुलसीदास जैसे संतों ने समाज को नई दिशा दिखाई, हम आर्थिक रूप से चाहे जितनी भी प्रगति कर लें, लेकिन समाज को दिशा और मूल्य संत परंपरा ही दे सकती है, कबीर के विचारों ने समाज को नई दिशा दी और आज के भौतिकवादी युग में भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक हैं।” कबीरपंथी जगतगुरु असंग देव जी ने कबीर साहेब की वाणियों के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, गोसेवा आयोग अध्यक्ष बिसेसर पटेल, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, विधायक किरण देव सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
