
हर तरफ़ शीतलहर का दौर चल रहा है, शाम रात और सुबह के वक़्त तापमान में काफी गिरावट आ जाती है, जिसका सीधा असर उन छोटे बच्चों पर पड़ रहा है, जो कड़कड़ाती ठंड के बावजूद सुबह की पाली में अपने अपने स्कूल जाते हैं, ऐसे बच्चों को ठंड से थोड़ी राहत देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया गया है। नये टाईम टेबल के मुताबिक़ सुबह और दोपहर को मिलाकर दो पालियों में लगने वाली स्कूल सुबह 8:30 से 12:30 और दोपहर 12:45 से 4:15 संचालित होगी, जबकि एक ही पाली में लगने वाली स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगी। स्कूल लगने की टाईमिंग में किया गया बदलाव सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा, जिसका पालन करना अनिवार्य है।