
सामूहिक सहभागिता की मज़बूत मिसाल है किरोड़ीमल कॉलोनी का यह आयोजन

हर साल की तरह इस साल भी एकतिस दिसंबर मंगलवार की सुबह से शहर के किरोड़ीमल काॅलोनी में श्रीराम चरित मानस का अखण्ड पाठ आयोजित किया गया है, इस साल का आयोजन इसलिए ख़ास है क्योंकि ये आयोजन का 25 वां वर्ष है और सबसे ख़ास बात कि मंगलवार के दिन ही इस साल अखंड रामायण शुरू हो रही है। जब जब ये आयोजन हर वर्ग की उत्साहजनक सहभागिता से शुरू होता है तो ब्रह्मलीन व्हीएन पांडेय सर, ब्रह्मलीन शुक्ला सर, ब्रह्मलीन पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल सहित किरोड़ीमल कॉलोनी के वो तमाम लोग जझरूर याद आते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं या जो लोग किसी दूसरे बड़े शहर या देश में रह रहे हैं, ऐसा इसलिए भी क्योंकि 25 साल पहले सामूहिक सहभागिता वाले इस धार्मिक आयोजन को शुरू करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।
इस आयोजन के दौरान काॅलोनी के हनुमान मंदिर में विशेष पूजन हवन का दौर दो दिनों तक लगातार चलता है, शहर के साथ ही साथ आसपास के गांवों की संगीत मण्डलियां आयोजन स्थल पहुंचकर रामचरित मानस के अखण्ड पाठ में शामिल हुईं, 25 वर्षों से किरोड़ीमल काॅलोनी में हर अंगरेज़ी साल के आख़री दिन यानि इकतिस दिसंबर को रामचरित मानस के अखण्ड पाठ की शुरुआत होती है और नये साल के पहले दिन एक जनवरी को समापन होता है, आयोजन के दौरान हनुमान जी के विशेष पूजन हवन के साथ आरती होती है और इस पूरी पूजन विधी में किरोड़ीमल काॅलोनी ही नहीं आसपास से भी लोग शामिल होते हैं। किरोड़ीमल काॅलोनी में सामूहिक अखण्ड रामायण पाठ की परंपरा बन चुके इस आध्यात्मिक आयोजन में बच्चों और महिलाओं की विशेष भागीदारी रहती है, पूजन आरती और अखंड रामायण के बीच ही मोहल्लेवासियों के लिए भंडारे की व्यवस्था होती है, जिसमें सभी लोग श्रद्धा के साथ शामिल होकर भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं, अच्छी बात ये है कि कालोनी के युवाओं ने उद्दंडता भरे माहौल से दूर रहकर ऐसे आध्यात्मिक आयोजन से ख़ुद को जोड़े रखा है, उम्मीद की जा रही है कि आने वाली पीढ़ी भी इस आयोजन को विरासत मानकर आगे बढ़ायेगी। बहरहाल, इस साल का आयोजन पूरे वैभव और गरिमा के साथ शुरू हो चुका है। चौबीस घंटे तक अनवरत पूजन हवन में विजय सांवड़िया की भूमिका हमेशा उल्लेखनीय रहती है।