
हर ख़ास-ओ-आम ने आयोजन को सराहा और दिल खोलकर किया सहयोग
सभी वैवाहिक जोड़ों को उपहार में दिया गया गृहस्थी का भरपूर सामान







बीते 18 जनवरी शनिवार को पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन जानिब से रायगढ़ की मुस्लिम जमात ने जिले में पहली बार अन्तर्राज्य मुस्लिम इज़्तेमाई निकाह का शानदार आयोजन किया। मुस्लिम रिवाज़ के मुताबिक़ धूमधाम से संपन्न हुए इज़्तेमाई निकाह यानि सामूहिक विवाह के दौरान छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों से आये नौ जोड़ों की शादी कराई गई। आल मुस्लिम वेलफेयर फ़ाउण्डेशन और मुस्लिम जमात ने दानदाताओं के सहयोग से सभी नौ जोड़ों को पर्याप्त दहेज भी उपहार स्वरूप प्रदान किया साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। इज़्तेमाई निकाह जलसे के दौरान सभी अतिथियों और दूल्हे दुल्हन के परिवारजनों के लिए लज़ीज़ खाने की व्यवस्था की गई थी। मुस्लिम जमात के इस ख़ुशी के मुबारक़ मौक़े पर मुख्य अतिथि के तौर पर ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू, डीएसपी साईबर सेल अभिनव, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स जिलाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर भी अतिथि की आसंदी में मौजूद थे। पूर्व सभापति शेख सलीम नियारिया, ऑल मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउन्डेशन रायगढ़ जिला संरक्षक शेख अतहर हुसैन (बिलासपुर संभाग), जामा मस्ज़िद सदर मोहम्मद आवेश, सुन्नी मक्का मस्ज़िद सदर वसीम, शेख सुलेमान अली मस्जिद फातिमा, ग़रीब नवाज़ मस्ज़िद से हाजी शेख अब्दुल्लाह, रेगड़ा गरीब नवाज, साबरी मस्ज़िद से मोहम्मद अशरफ़उद्दीन, गोसलवारा मदरसा से मोहम्मद गुलाब ख़ान के अलावा हाजी शेख कलीमुल्लाह, हाजी शेख मुबस्सिर हुसैन, गयासुद्दीन भाई,मोहम्मद इमाम, मोहम्मद सरफराज़ साबरी , सत्तार भाई, नौशाद भाई, रिज़वान भाई, हाजी गुलाम शोएब, शानू साबरी, ताज़ मोहम्मद मोहसिन हसन , मोहम्मद हैदर रिजु भाई मोहम्मद इम्तियाज़, मोहम्मद क़मरुद्दीन ख़ान ने भी नव दम्पतियों को आशीर्वाद और मुबारक़बाद दी। इस इज़्तेमाई निक़ाह में बिलासपुर रायगढ़, झारसुगड़ा, सुंदरगढ़ के जोड़ो की शादी कराई गई।
इस इज़्तेमाई निकाह को क़ामयाब बनाने में रायगढ़ शहर की सभी मस्ज़िदों और मदरसा कमेटियों के पदाधिकारियों के अलावा समूचे मुस्लिम जमात के वरिष्ठजनों ने अपनी अहम भूमिका निभाई साथ ही दानदाताओं ने भी दिल खोलकर सहयोग किया। आल इंडिया मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन ने सभी को शुक्रिया अदा फ़रमाया है।