
कोरबा में महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का हुआ अनावरण, अब महारानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर होगा कन्वेंशन सेंटर
मुख्यमंत्री के दौरे से कोरबा जिले को मिली दो सौ तेईस करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरूवार को कोरबा जिले के अपने प्रवास के दौरान कन्वेंशन सेंटर में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का लोकार्पण किया और कन्वेंशन सेंटर को लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर करने की घोषणा कर दी। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को लगभग सवा दो सौ करोड़ से अधिक की लागत के पांच दर्ज़न से ज़्यादा विकास कार्यों की सौगात दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “इंदौर की महारानी लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर प्रजावत्सल और न्यायप्रिय शासक थीं, उन्होंने महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ ही उन्होंने देश के महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों, धार्मिक स्थलों को संवारा और नई पहचान दिलाई।” मुख्यमंत्री ने कन्वेन्शन सेंटर को वातानुकूलित बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि वे छः माह पहले भी कोरबा आये थे, इस दौरान भी 600 करोड़ रूपए से अधिक की राशि के विभिन्न विकास कार्यों की सौगातें दी गईं थीं, आज लगभग सवा दो सौ करोड़ के विकास कार्यों की सौगात से कोरबा जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना के लिए आवश्यक पहल करने की भी बात कही। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम के तहत कन्वेन्शन सेंटर परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया साथ ही लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री अरूण साव और केंद्रीय उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी ने सम्बोधित किया।
अपने कोरबा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जल जीवन मिशन के तहत् 11 गांवों में एकल ग्राम नल-जल योजना, 3 गांवों में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय नवीन भवन/जीर्णाेद्धार कार्य और 47 छात्रावासों-आश्रमों में 2.4 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापना कार्यों की सौगात दी, वहीं नगर पालिक निगम कोरबा के लिए 100 टीपीडी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा अंतर्गत सिटी बस डिपो-टर्मिनल कॉम्प्लेक्स, 100 बेड हॉस्पिटल में एसएनसीयू हॉल, प्रशिक्षण हॉल सहित अन्य निर्माण कार्य, अयोध्यापुरी तालाब में जल संवर्धन कार्य के अलावा जिला खनिज संस्थान न्यास मद और 15 वें वित्त आयोग मद से कराये जाने वाले कई विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
प्लेन क्रैश में मृत लोगों के प्रति जताई संवेदना
मुख्यमंत्री साय ने गुजरात से लंदन जा रहे एयर इंडिया के प्लेन क्रैश होने की हृदयविदारक घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।