
बीते 27 सितंबर शनिवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के मायरा रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में दो ख़ास कार्यक्रम संपन्न हुए, जिसमें एक आयोजन पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार से संबंधित प्रदर्शनी का कार्यक्रम था जबकि दूसरा महत्वपूर्ण आयोजन अवॉर्ड सेरेमनी का हुआ। इस अवॉर्ड फ़ंक्शन के दौरान “बेस्ट होटल 2025” कैटेगिरी में रायगढ़ के होटल श्रेष्ठा का चयन किया गया। श्रेष्ठा होटल के संचालक मनन अग्रवाल और जनरल मैनेजर अश्विनी पंडा ने छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के हाथों होटल व्यवसाय के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को प्राप्त किया। ग़ौरतलब है कि भव्यता के साथ अपने आतिथ्य सत्कार सेवा के लिए होटल श्रेष्ठा छत्तीसगढ़ के नामचीन होटलों की सूची में शुमार है। यहां 175 कमरों और सुईट में सभी अत्याधुनिक और आरामदायक सुविधाएं गेस्ट के लिए हमेशा उपलब्ध हैं, इसके अलावा शादी समारोहों, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों के लिए भव्य हॉल और लॉन की सुविधा भी उपलब्ध है। अपनी स्थापना के 17 वर्षों के क़ामयाबी भरे सफ़र में होटल श्रेष्ठा ने हर वर्ग के लोगों का भरोसा जीता है।



