स्वस्थ नागरिक सशक्त छत्तीसगढ का संकल्प ज़मीनी स्तर पर हो रहा साकार

छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए एक मज़बूत स्वास्थ्य सुरक्षा कवच बनकर उभरी है, इस योजना का उद्देश्य उन वर्गों तक गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, जो ज़रूरतमंद तो हैं पर आर्थिक या सामाजिक कारणों से अस्पतालों तक नहीं पहुँच पाते। इस योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के माध्यम से स्लम क्षेत्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, सभी MMU एंबुलेंस में डॉक्टर, नर्स, फ़ार्मासिस्ट और लैब तकनीशियन की तैनाती की गई है, जिससे मौक़े पर ही जाँच, परामर्श के साथ साथ दवाओं का वितरण भी संभव हो सका है, इससे ना केवल समय की बचत हो रही है, बल्कि आमजन को इलाज के लिए दूर-दराज भटकना नहीं पड़ रहा। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से महिलाओं, बुज़ुर्गों, बच्चों और ख़ासकर श्रमिक वर्ग को विशेष लाभ मिल रहा है, सामान्य बीमारियों के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया जैसी समस्याओं की जाँच और उपचार भी नियमित रूप से किया जा रहा है, आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे ग़रीब परिवारों पर आर्थिक बोझ कम हुआ है।



मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का लाभ ले रहे स्थानीय नागरिकों का कहना है कि “यह योजना उनके लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं है, पहले जहाँ इलाज के लिए निजी क्लीनिकों पर निर्भर रहना पड़ता था, वहीं अब सरकार स्वयं उनके द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचा रही है।” स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से योजना का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है और निरंतर निगरानी भी रखी जा रही है। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी सोच का सशक्त उदाहरण है, जो “स्वस्थ नागरिक, सशक्त छत्तीसगढ़” के संकल्प को ज़मीनी स्तर पर साकार कर रही है। यह योजना न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच आमजन तक बढ़ा रही है, बल्कि शहरी गरीबों के जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव ला रही है।



























































