मानव-हाथी द्वंद को लेकर पांच साल पहले तैयार किये थे वाटर कलर चित्र, जन-जागरुकता के लिहाज़ से अहम रहा अभियान
वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्रों ख़ासकर महासमुंद जिले में बीते पांच वर्षों के दौरान मानव-हाथी द्वंद के समाधान और जन जागरुकता के लिए अलग अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति द्वारा मानव-हाथी द्वंद की रोकथाम के लिए जन जागरुकता के उद्देश्य से ही एक सचित्र पत्रिका तैयार की गई है, जिसका अनावरण 12 अगस्त 2020 को तत्कालीन वनमंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा किया गया था, इस पत्रिका के लिए मानव-हाथी द्वंद विषय पर केंद्रित वाटर कलर पेंटिंग्स शिक्षाविद् और चित्रकार प्रताप सिंह खोड़ियार ने तैयार की थीं। वसुंधरा प्रकृति संरक्षण समिति ने इस सचित्र पत्रिका को पीडीएफ़ फ़ार्मेट में प्रदेश स्तर पर तक़रीबन सभी हाथी प्रभावित क्षेत्रों में निःशुल्क वितरित किया था।
पीएस खोड़ियार सर के वाटर कलर चित्रों को आगामी 12 अगस्त को भारतीय डाक विभाग द्वारा पोस्ट कार्ड के रूप में जारी किया जायेगा, उम्मीद की जा रही है कि मानव-हाथी द्वंद को लेकर खोड़ियार सर की परिकल्पना का हाथी प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरुकता के लिहाज़ से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, ख़ासकर ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भाली जनता हाथी के दुष्परणामों से कुछ हद तक ही सही बच सकेगी।