
प्रगतिनगर, जेलपारा, कयाघाट क्षेत्र में बीते 14 जून को केलो रिवर फ़्रंट मरीन ड्राईव प्रोजेक्ट के लिए प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आम आदमी पार्टी ने अमानवीय और विध्वंसक बताते हुए ज्ञापन की शक्ल में आठ बिंदुओं का मांगपत्र की चिट्टी कलेक्टर को सौंपी है। इस चिट्टी में कहा गया है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई से प्रभावित लोगों की आधिकारिक सूची तत्काल जारी जाये, प्रत्येक क्षेत्र में हेल्प डेस्क स्थापित की जाये,सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कर पुनर्वास योजना बनाई जाये, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए किताबें, ड्रेस के साथ साथ परिवहन सुविधा प्रदान की जाये, आजीविका के लिए आर्थिक सहायता के साथ साथ कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाये, प्रत्येक प्रभावित परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता और मानसिक परामर्थ सुविधा दी जाये, पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कर ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाये और भविष्य में ऐसी किसी भी विध्वंसक कार्रवाई से पहले मानवीय, वैधानिक और संवेदनशील प्रक्रिया अपनाई जाये।
बुधवार को आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के संगठन महासचिव सरदार जसबीर सिंह चावला, रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेन्द्र एक्का और रायगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल बापोड़िया की मौजूदगी में औपचारिक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी ने 16 पेज का शोधपत्र प्रस्तुत किया। इस शोधपत्र के जारी 14 जून प्रगतिनगर तोड़फ़ोड़ मामले का बिंदुवार विश्लेषण किया गया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन महासचिव ने स्थानीय विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि ज़रूरत पड़ने पर हम इस मामले को कोर्ट भी लेजाने की तैयारी में हैं। आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव ने इस बात को स्वीकार किया कि शासन प्रशासन और स्थानीय नेताओं के संरक्षण में अंधाधुंध अतिक्रमण होना विकास के नज़रिए से बाधक है, सरकार को अतिक्रमण रोकने के लिए ग़रीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए ठोस नीति बनानी चाहिए।
संगठन महासचिव जसवीर सिंह ने तमनार के मुड़ागांव सराईटोला क्षेत्र में महाजेंको के लिए अडानी द्वारा की जा रही अंधाधुंध जंगल कटाई मामले में कांग्रेस भाजपा को एक ही थाली के बैगन करार दिया है साथ ही ये भरोसा भी दिलाया है कि जल्द ही आम आदमी पार्टी ठोस रणनीति के साथ इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी।