

अपने अमेरिका प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बीते दिनों न्यूजर्सी में रायगढ़ के विवेक चौबे और उनके परिवारजनों से घर जाकर आत्मीय मुलाक़ात की। यहां बताना ज़रूरी हो जाता है कि एनआरआई विवेक रायगढ़ के प्रखर हिंदूवादी विचारक स्वर्गीय लखनलाल चौबे के पुत्र हैं। उप-मुख्यमंत्री अरूण साव ने न्यूजर्सी में रायगढ़ियन विवेक चौबे और उनके परिवार से हुई मुलाक़ात को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरों को साझा करते हुए स्वर्गीय लखनलाल चौबे की स्मृतियों को भी नमन् किया। विवेक चौबे और उनके परिवारजन भी अपने गृह प्रदेश छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव की मेहमाननवाज़ी कर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस किया है। वैसे भी ये कहा ही जाता है कि सात समंदर पार जब अपने घर गांव सूबे और देश का कोई भी व्यक्ति मिलता है, तो उस मुलाक़ात का एनर्जी लेवल अपने आप में हाई होता है।