
बिलासपुर सिम्स चिकित्सा महाविद्यालय में पदस्थ सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष एचओडी प्रोफेसर डॉ नीरज शिंदे का बीते शनिवार को दुःखद निधन हो गया। वे अपनी पत्नी डॉ ऊषा शिंदे, बच्चों और एक पारिवारिक मित्र के साथ नेपाल के रास्ते कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर थे। ग़ौरतलब है कि दिवंगत प्रोफेसर डॉ नीरज शिंदे का वास्ता मूलतः रायगढ़ से भी रहा है, वे किरोड़ीमल शासकीय जिला चिकित्सालय के पूर्व सिविल सर्जन के भतीजे थे, लिहाज़ा उनका बचपन रायगढ़ में ग़ुज़रा था। डॉ नीरज शिंदे ने पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर से मेडिकल की पढ़ाई की, इस दौरान वे जूनियर डॉक्टर्स के संगठन JUDO के अध्यक्ष रहे और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर इकाई में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दीं।
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक़ डॉ नीरज शिंदे का अंतिम संस्कार सोमवार को बिलासपुर में होना है। शिंदे परिवार से जुड़े सभी डॉक्टर्स, आत्मीयजनों और शुभचिंतकों ने डॉ नीरज के निधन को अप्रत्याशित बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है साथ ही परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।