छग सामाजिक मंच का हर सदस्य तैयारियों में जी-जान से जुटा
मातारानी की आराधना का पौराणिक परंपरागत पर्व शारदीय नवरात्रि जारी है, शहर और गांवों में हमेशा की तरह मातारानी की प्रतिमाएं विराजित की जा रही है, उससे पहले दुर्गा पंडालों की एक से बढ़कर एक अलग अलग थीम पर सजावट हो रही है। रंग बिरंगी लाईट्स से शहर के सभी चौक चौराहे नहाये हुए हैं।
गांजा चौक में छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच द्वारा हर साल बेहद कलात्मक अंदाज़ में पंडाल तैयार किये जाये हैं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार नई धान की बालियों और दानों से पूरे पंडाल की सजावट की जा रही है, मातारानी की प्रतिमा में पहनाये जाने वाले सभी आभूषणों में भी धान के दानों की बहुलता देखने को मिलेगी, वहीं पूजा पंडाल के आसपास का ईलाक़ा धान की बालियों से बने झूमरों से सजा हुआ दिखाई देगा, सजावट की इस थीम को उभारने के लिए लाईट्स को भी ख़ासतौर पर डिज़ाईन किया गया है। हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच के सभी पदाधिकारी और सदस्य दुर्गा पूजा की तैयारियों में दिन-रात जुटे हुए हैं। ग़ौरतलब है कि सभापति जयंत ठेठवार की अगुवाई में छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच द्वारा मकर संक्रांति पर हर साल भव्यता के साथ केलो महाआरती का आयोजन भी किया जाता है। बहरहाल इस बार गांजाचौक का “धान का कटोरा छत्तीसगढ़” थीम पर तैयार दुर्गा पंडाल अपने कलात्मक स्वरूप की वजह से माता के भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहने वाला है।