शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए समर्पित होकर काम कर रही ग़ैर सरकारी संस्था नवसृजन और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत बालजोर में कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ.एस.के. मिश्रा, डॉ.अजय सिंह एवं डॉ.बी.के.अंबुवानी सहित स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्त जॉच, बीपी, शुगर, सर्दी/खांसी/बुखार जैसी मौसमी बीमारियों सहित अन्य सामान्य बीमारियों की नि: शुल्क जांच कर ज़रूरी दवाईयों के साथ उचित भी परामर्श दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र में ज़रूरतमंदों के लिए आयोजित इस शिविर के माध्यम से बालजोर गांव के एक सौ एक हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष लाभ मिला।
इस अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड से सीएसआर क्लस्टर हेड अनुनय सिंग, सीएसआर हेड रंजना नाग, आलोक बेहरा सहित नवसृजन के उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, सचिव दुर्गाशंकर नायक, प्रोजेक्ट कार्डिनेटर प्रशांत प्रधान, फील्ड एनिमेटर भांजनी गुप्ता, संतोषी मेहर, जमुना भगत, सेतकुमारी सिदार, विमला राठिया, दीपा सिंह, विमला सिदार, आंगनबाड़ी दीदी, मितानिन दीदी और ग्रामवासियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया, ग्राम पंचायत कोड़केल की सरपंच चंद्रावती सिदार का भी जनसेवा के उद्देश्य से किये गये इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। ग़ौरतलब है कि नवसृजन संस्था के अध्यक्ष सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी प्रदीप मिश्रा और ललिता त्रिपाठी का भी जन सरोकारों के उद्देश्य से संचालित ऐसी सभी गतिविधियों में समर्पित योगदान रहता है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा नवसृजन संस्था के सहयोग से परियोजना से जुड़े आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी जनसेवी गतिविधियों का संचालन जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया जायेगा। बालजोर स्वास्थ्य शिविर के लाभार्थी ग्रामीणों ने नवसृजन संस्था और हिंडाल्को के प्रति आभार जताया है।




























































