

शहर के पत्रकार द्वय आलोक और अमित पांडेय के पिता रामजी पांडेय के निधन से पूरा परिवार शोकाकुल है, ब्रह्मलीन रामजी के परिजनों से शुक्रवार उनके निवास स्थान पहुंचकर स्थानीय विधायक और प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आत्मीय मुलाक़ात की और अपनी तरफ़ से सांत्वना दी। ओपी चौधरी ने रामजी पांडेय की धर्मपत्नी श्रीमति राधा पांडे से चर्चा भी की, चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि बीते 31 जुलाई को राजधानी रायपुर से रायगढ़ लौटते समय बसना के पास सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया था। ओपी चौधरी ने मृतात्मा को ईश्वर के चरणों मे स्थान देने की कामना करते हुए परिवार जनों को दुख को घड़ी मे संबल देने की प्रार्थना भी की। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।