रायगढ़। ना केवल रायगढ़ बल्कि इस अंचल की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी मशहूर है, इसी की एक बानगी दिखाते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल की बालिका खो-खो टीम ने स्कूली गेम में शानदार प्रदर्शन किया, संस्कार स्कूल की खो खो टीम ने फ़ाइनल में जीत का परचम लहरा दिया है। संस्था की स्पोर्ट्स टीचर नेहा तिर्की ने बताया कि खिलाड़ी रहे संस्कार पब्लिक स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में यह सफ़लता मिली है, उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर हुए मैच में बालिका वर्ग की अंडर 17 खो-खो प्रतियोगिता खेली गई, जिसमें शहर के काफी स्कूलों ने हिस्सा लिया था। सेमी फ़ाइनल तक कार्मेल और डीपीएस को हराकर टीम फ़ाइनल पहुंंची, जहां उसने एमएसपी स्कूल को हराकर ख़िताब पर कब्जा किया। संभाग खेलने वाली टीम में संस्कार स्कूल के 5 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है,जिसमें दीपांजली चौहान, कु. पुष्पा, आकांक्षा नेताम, श्रृष्टि सिदार और प्रिया पैंकरा शामिल हैं। खिलाडिय़ों की सफ़लता पर स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्रिंसिपल श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी शिक्षकगण और पालकगण ने बधाईयां दी हैं।
दोहरे मापदंडों के कारण हमेशा सवालों के घेरे में रहता है नगर निगम का अतिक्रमण के ख़िलाफ़ अभियान
वार्ड नंबर 25 के दायरे में आने वाले कौहाकुंडा क्षेत्र के चिरंजीव दास नगर में मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को निगम की अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा…