

शिक्षा के प्रति छात्राओं को सशक्त बनाने भारतीय स्टेट बैंक तत्पर है : राजेश कुमार
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत् दो अलग-अलग स्कूलों की 20 छात्राओं को साइकिल वितरित कीं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में शिक्षा को प्रोत्साहित करना और स्कूल जाने में उनकी सुविधा बढ़ाना था। छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम संबंधित स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे, उनके साथ मुख्य प्रबंधक विकास शर्मा और मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र तिव भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि “भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए ऐसे प्रयास करता रहेगा।” विशिष्ट अतिथि की आसंदी से विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षा तक पहुंच प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।” विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र तिव ने भी इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की पहुंच बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
साइकिल पाने वाली छात्राओं ने बैंक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। स्थानीय प्रशासन, स्कूल के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया, जो छात्राओं के शैक्षणिक विकास में सहायक सिद्ध होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने CSR कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थिरता के क्षेत्र में सामुदायिक विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।