

नई दिल्ली। बांग्लादेश की शेख हसीना सरकार के ढहने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, देश की सीमाओं पर भी पूरी सतर्कता से निगरानी की जा रही है, सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट जारी किया है, सुरक्षा बल बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के लिए पूरी तरह नज़र बनाए हुए है।
देश की राजधानी दिल्ली से ख़बर आ रही है कि बीएसएफ ने तक़रीबन चार हज़ार किलोमीटर लंबी सीमा पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। बीएसएफ के महानिदेशक के साथ दूसरे वरिष्ठ अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा करने के लिए पश्चिम बंगाल पहुंचे और आला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। बीएसएफ़ महानिदेशक ने उत्तर चौबीस परगना जिले की सीमा का दौरा भी किया।
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर जहां अमुदिया सीमा चौकी के पास 10-15 बांग्लादेशी घुसपैठियों ने भारत में घुसने की कोशिश की थी। ऐसे सभी सेंसिटिव एंट्री प्वाइंट को चिह्नित कर वहां ख़ास चौकसी बरतने को कहा गया है। बांग्लादेश की तरफ से नदिया जिले के मलुआपाड़ा, हलदरपाड़ा, बानपुर और मैटियारी जैसे सीमावर्ती इलाक़ों में घुसपैठ की कोशिश हो सकती है, इस आशंका को देखते हुए यहां ख़ास निगरानी की जा रही है। मुर्शिदाबाद जिले के चरमराशी और मालदा जिले में सासनी सीमा चौकी के क्षेत्र भी संवेदनशील बताए जा रहे हैं। बीएसएफ ने बांग्लादेश बार्डर गार्ड्स के साथ भी संपर्क साधा है।
(ख़बर सोर्स : साभार Glibs.in)