शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन के उद्घाटन और छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रायपुर आगमन हुआ था साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस गौरवशाली आयोजन में शामिल हुए थे। इसी दौरान अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने अपने चाचा पूरनमल और बेटे अक्षत के साथ लोकसभा अध्यक्ष से आत्मीय मुलाक़ात की, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी राकेश अग्रवाल और उनके परिजनों से बड़ी सहजता से मिले, राकेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में पधारे ओम बिड़ला से हुई मुलाक़ात को अपने जीवन का गर्व और प्रेरणा से भरा स्मरणीय क्षण बताया है।



ग़ौरतलब है कि रायगढ़ में अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 27 दिसंबर को अग्र समाज के भव्य आलीशान भवन अग्रोहाधाम का लोकार्पण हुआ था जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष राकेश अग्रवाल और सचिव सुशील मित्तल के आग्रह पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ख़ासतौर पर रायगढ़ आये थे। तब से लेकर अब तक उनसे राकेश अग्रवाल के आत्मीय संबंध बने हुए हैं। राकेश अग्रवाल के व्यक्तित्व के बारे में यह भी उल्लेखनीय पक्ष है कि वो बेहद सहज सरल इंसान हैं और संबंधों को बड़ी शिद्दत से निभाते हैं और यही संस्कार वो अपने बेटों को भी दे रहे हैं। भरपूर समृद्धि के बीच सामाजिक सरोकारों से गहरा जुड़ाव राकेश अग्रवाल के व्यक्तित्व को ख़ास बनाता है।

























































