विजय वीरभान शर्मा के नेतृत्व में हुई कांवड़ यात्रा
रायगढ़। हर साल की तरह इस साल भी श्री श्री रामेश्वर बैजनाथ धाम की कावड़ यात्रा ब्राह्मण सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई, बीते तीन दशकों से सावन के पावन महीने में सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम तक पैदल कांवड़ यात्रा की जाती रही है, बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक किया जाता है, साथ ही बाबा बासुकीनाथ के दर्शनलाभ भी कांवड़ यात्री लेते आ रहे हैं। ऐसी पौराणिक मान्यता है कि मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ धाम में दर्शन के बाद मिलने वाले आशीर्वाद से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है औश्र सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। रायगढ़ की बोल बम कांवर सेवा समिति का नेतृत्व बाबा के परम भक्त विजय वीरभान शर्मा करते आर रहे हैं और उनके साथ नरेश तायल, श्रीमति मीरा विजय शर्मा, आशा शर्मा, अभिषेक शर्मा, कृष्ण शर्मा, जयवीर शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, बजरंग प्लाज़ा, टिल्लू शर्मा किरोड़ी भी कांवड़ यात्रा में बाबा का जयकारा लगाते हुए उत्साह के साथ शामिल हुए। इस बार राम मंदिर सक्ती के 72 वर्षीय पुजारी राधे श्याम शर्मा ने सुल्तानगंज से बैजनाथधाम तक पैदल कांवड़ यात्रा की और बाबा का जलाभिषेक किया, इस बार महज़ नौ साल उम्र के कृष्ण शर्मा ने भी 110 किलोमीटर की कांवर यात्रा पूरी की, कांवड़ यात्रा के दौरान ब्राह्मण सेवा समिति के सभी सदस्यों में बाबा बैजनाथ के प्रति अपार श्रद्धा समर्पण और उत्साह बना रहा।