हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ब्राह्मण सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा और लक्ष्मी पटवा के नेतृत्व में तराईमाल स्थित जगत जननी की आराधना के सिद्ध केंद्र मां बंजारी बंजारी के लिए 7 अक्टूबर को रायगढ़ से पैदल यात्रा की गई और माता रानी का आशीर्वाद लिया गया। मां बंजारी धाम की पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे विजय वीरभान शर्मा ने बताया कि लगभग 30 सालों से हर हाल चैत्र और क्वांर नवरात्रि में मां बंजारी मंदिर के लिए रायगढ़ से पदयात्रा की जा रही है, जिसमें मातारानी के कई भक्तों की भागीदारी रहती है, 2020-21 में वैश्विक महामारी की वजह से रुकावट आई थी, मगर 2022 से नवरात्रि में मां बंजारी धाम के लिए पदयात्रा शुरू हो गई है। इस साल बंजारी धाम पहुंचे सभी पदयात्रियों ने पूजन आराधना के साथ सुख समृद्धि के लिए कामना की, वहीं मंदिर में विजय वीरभान शर्मा और लक्ष्मी पटवा का सम्मान किया गया।
बंजारी धाम की पदयात्रा में नेतृत्वकर्ता विजय वीरभान शर्मा और लक्ष्मी पटवा के अलावा पुष्पांजलि, आस्था, आदित्य नारायण, आशुतोष, लखन, अभिषेक, राधे, राहुल, देवेश, मनीष, लाखन और शिवा पंडा ने भी भक्तिभाव के साथ उत्साहजनक सहभागिता दर्ज़ कराई।