SHALBH AGRWAL ADD
TINY TOES SCHOOL
TINY TOES ADD
TINY TOES ADD 2
R L ADD
BALAJI METRO ADD 14 SAL
RAJPRIYA ADD
SANJIYANI ADD
RUPENDR PATEL
APEX ADD
BALAJI METRO ADD
Untitled-1
SANJIVANI 1
SANJIVANI 2
SANJIVANI 3
SANJIVANI 4
SANJIVANI 5
RAIGARH ARTHO 01
RAIGARH ARTHO 02
RAIGARH ARTHO 03
RAIGARH ARTHO 03
sunground
ANUPAM ADD
GANGA SEWAK ADD 1
previous arrow
next arrow
SHALBH AGRWAL ADD
TINY TOES SCHOOL
TINY TOES ADD
TINY TOES ADD 2
R L ADD
BALAJI METRO ADD 14 SAL
RAJPRIYA ADD
SANJIYANI ADD
RUPENDR PATEL
APEX ADD
BALAJI METRO ADD
Untitled-1
SANJIVANI 1
SANJIVANI 2
SANJIVANI 3
SANJIVANI 4
SANJIVANI 5
RAIGARH ARTHO 01
RAIGARH ARTHO 02
RAIGARH ARTHO 03
RAIGARH ARTHO 03
sunground
ANUPAM ADD
GANGA SEWAK ADD 1
previous arrow
next arrow
Shadow

अखिल भारतीय अघरिया समाज के चुनाव में बड़ी जीत के साथ ऊषा पटेल बनीं राष्ट्रीय अध्यक्ष

  • social
  • January 15, 2025
  • 0 Comments

पहली बार अघरिया समाज ने महिला के हाथों सौंपी बागडोर

समाज का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता – ऊषा पटेल

अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति 2024-2025 के लिए हुए निर्वाचन में केंद्रीय अध्यक्ष पद पर श्रीमती उषा पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दीनदयाल पटेल को पीछे छोड़ते हुए 2690 मतों के एतिहासिक अंतर से जीत गईं। अघरिया समाज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला को चुनकर इतिहास रच दिया। “श्री कन्हैया जय अघरिया” के जयघोष के साथ बीते 13 जनवरी 2025 को अघरिया सदन रायगढ़ में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थियों की मतगणना पत्रक टेबुलेशन के बाद चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई। केंद्रीय अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं। अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया के दौरान 47 मतदान केन्दों में 12,217 संरक्षक सदस्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन प्रक्रिया में वरिष्ठ सामाजिक बन्धुओं के साथ युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। मतदान से प्राप्त मतों के आकड़ों में अभ्यर्थी श्रीमती ऊषा पटेल (चुनाव चिन्ह उगता सूरज ) को 6628, गेसमोती पटेल (चुनाव चिन्ह ताला चाबी) को 997,दीनदयाल पटेल (चुनाव चिन्ह त्रिशूल) को 3938 ,लक्ष्मीनारायण चौधरी (चुनाव चिन्ह शंख) को 606 मत प्राप्त हुए।

(ऊषा पटेल 6628)

विदित हो कि अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (पुरुष वर्ग) हेतु द्वारिका पटेल पिथौरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला वर्ग) हेतु प्रेमशिला नायक कुशभाठा, कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश चौधरी आमगांव तमनार, महिला संयोजक हेतु तारेश्वरी नायक गौरडीह बसना और युवा संयोजक हेतु विजय पटेल “विक्की” छातादेई (सारंगढ़) को एक – एक अभ्यर्थी होने से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष के लिए हुए मतदान के परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशी ऊषा पटेल के समर्थकों, ईष्ट मित्रों, वरिष्ठ सामाजिक बन्धुओं द्वारा बधाई देने तांता लगा रहा। ऊषा पटेल के समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर ढोल नगाड़े बजाते हुए अपनी जीत का उत्साह मनाया, वहीं समाज के अलग-अलग क्षेत्र से आए हुए सामाजिक सदस्यों ने फूल माला गुलदस्ता गुलाब भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया ।
नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष ऊषा पटेल ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद सभी का अभिवादन किया और पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “सामाजिक वरिष्ठजनों के आशीर्वाद और सभी क्षेत्रों के सामाजिक बन्धुओं के सहयोग से युवा माता बहनों के साथ सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता होगी। श्री कृष्ण अघरिया धाम पैता के भव्य नव निर्माण एवं जिन क्षेत्रों में सामाजिक भवन नहीं है, वहां सामाजिक भवन, रायगढ़ बिलासपुर, भिलाई, रायपुर बड़े शहरोँ में बच्चों युवाओं के लिए हॉस्टल कोचिंग संस्थान हेतु हरसंभव प्रयास किया जाएगा। सामाजिक संगठन में निष्पक्ष और पूर्णतः पारदर्शी रूप से समाज का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।”
मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पटेल ने बताया कि “निर्वाचन में 47 मतदान केंद्र बनाये गये थे, जिसमें कुल 15939 मतदाताओ में से 12217 संरक्षक सदस्य मतदाताओं ने मतदान किया। सहायक निर्वाचन अधिकारियों,सभी पर्यवेक्षक, मतदान अधिकारी, बूथ प्रभारी, संरक्षक सदस्यों और सामाजिक बन्धुओं के प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग से सभी केंद्रों में सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन सम्पन्न हुआ।
निर्वाचन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पटेल रायगढ़, सहायक निर्वाचन अधिकारी गण नरेश्वर सैलानी पिथोरा, हुकुमनारायण पटेल डभरा, रेवाशंकर पटेल बिलासपुर, ओमसागर पटेल लैलूंगा,लक्ष्मण पटेल पटेवा,विजय पटेल डभरा सहित सभी क्षेत्रों मतदान केंद्रों के पर्यवेक्षक,मतदान अधिकारी, बूथ प्रभारी, वरिष्ठ सामाजिक बन्धुओं की मौजूदगी रही। भुवनेश्वर पटेल पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन मतदान,टेबुलेशन,परिणाम घोषणा में मौजूद सभी वरिष्ठजनों, माता बहनों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
अघरिया सदन रायगढ़ में उषा पटेल के समर्थकों में उनके निर्वाचन प्रतिनिधि भोजराम पटेल, उमाशंकर पटेल, घनश्याम पटेल, प्रमोद पटेल, भुवन पटेल, चतुर्भुज पटेल, नरेन्द्र पटेल, गोपाल पटेल, तमनार से बिहारी पटेल, पुसौर से खगेश्वर पटेल, अरविंद पटेल, रामेश्वर पटेल ऋषि पटेल, जीवन पटेल, नंदेली से विद्या पटेल, सुनील पटेल, संजय पटेल के साथ रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सारंगढ़, सरायपाली, बसना पिथौरा, महासमुंद, जांजगीर -चांपा, बरमकेला, कोणपल्ल उड़ीसा क्षेत्रों से भारी संख्या में उनके समर्थक और शुभचिंतक अघरिया सदन में मौजूद रहे।

उमाशंकर के निवास पहुंचीं ऊषा पटेल, उल्लास भरे माहौल में मनाया  छेर -छेरा

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व नगर अध्यक्ष उमाशंकर पटेल के रायगढ़ नगर दरोगापारा स्थित निवास में अघरिया समाज की नव निर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष ऊषा पटेल के साथ आये उनके समर्थकों और स्वजातिय बंधुओं के साथ छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोक पर्व छेर छेरा मनाया। अखिल भारतीय अघरिया समाज के सभी कार्यकारिणी और सदस्यों को उमाशंकर पटेल के परिवार की तरफ़ से परंपरागत व्यंजन गुड़ भजिया, बड़ा मिठाई का खिलाकर कर जीत की खुशियाँ मनायी गईं।

  • Related Posts

    • social
    • January 19, 2025
    • 20 views
    आल इंडिया मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन और मुस्लिम जमात ने शुरू की इज़्तेमाई निकाह की रवायत, रायगढ़ में नौ जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह

    हर ख़ास-ओ-आम ने आयोजन को सराहा और दिल खोलकर किया सहयोग सभी वैवाहिक जोड़ों को उपहार में दिया गया गृहस्थी का भरपूर सामान बीते 18 जनवरी शनिवार को पंजरी प्लांट…

    • social
    • January 11, 2025
    • 24 views
    आज 47 केंद्रों में मतदान के जरिए होगा अघरिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, 13 जनवरी को होगी मतगणना

    लक्ष्मीनारायण चौधरी, ऊषा पटेल, गैसमोती पटेल और दीनदयाल पटेल के भाग्य का आज होगा फ़ैसला 16 हज़ार सदस्य मतदान के जरिए चुनेंगे केंद्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज की केंद्रीय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    विज्ञापन